प्रांतीय वॉच

ग्राम पंचायतों में अति शीघ्र सैनिटाइजर की व्यवस्था  कोरोना प्रभावित क्षेत्र के लिए किया जाए

Share this

महेंद्र सिंह ठाकुर/पांडुका नवापारा राजिम ब्यूरो  : चारों तरफ कोरोना का बढ़ता हुआ प्रकोप लेकिन पिछले वर्ष की तरह ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजर और अन्य व्यवस्था नहीं की गई है पिछले वर्ष कंटोनमेंट जोन बनाने में काफी ज्यादा गंभीरता ब रती  जा रही थी इस वर्ष करो ना पीड़ित के घर तक स्टीकर लगाकर और ज्यादा हुआ बांस लगाया जा रहा है जबकि इस वर्ष करोना का प्रकोप बहुत ज्यादा है पिछले वर्ष ग्राम पंचायत के द्वारा करोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसके घर के साथ आसपास भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाता था और ग्राम पंचायत में राशन की भी व्यवस्था असहाय तथा पीड़ित परिवार के लिए किया गया था पांडुका ग्राम पंचायत के उपसरपंच भवानी सोनी से छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने बात किया तो उन्होंने बताया पिछले वर्ष सरकार से कोई अलग फंड नहीं मिला था कई पंचायतों के द्वारा सैनिटाइजर और सरकार के गाइडलाइन के हिसाब से लोगों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए अपने मद से खर्च  किया गया था जो अभी तक पेंडिंग पड़ा है सरकार ने अलग से कोई बजट नहीं दिया जबकि इस वर्ष सेनीटइज करने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है पांडु का स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ कीर्तन साहू ने बताया की पांडुका में 15 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से होम आइसोलेशन में है ऐसे क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव बहुत जरूरी है जबकि अस्पताल द्वारा केवल पर्टिकुलर करोना  पॉजिटिव के घर में छिड़काव किया जाता है पिछले साल ग्राम पंचायतों में अच्छी व्यवस्था की गई थी इस साल भी यह व्यवस्था लागू रखा जाना चाहिए क्योंकि करोना पॉजिटिव पेशेंट के घर के आस-पास के लोग दहशत में आ जाते हैं और उनके घर और क्षेत्र को सैनिटाइज करने से राहत महसूस करते हैं अतः सरकार से  पांडुका अंचल के समस्त ग्राम वासियों ने मांग की है ग्राम पंचायतों में उपरोक्त सामग्री सरकार भेजें या पंचायतों को अलग से इस हेतु बजट उपलब्ध कराएं इस बारे में राजीम विधायक अमितेश शुक्ला से सीजी वॉच ने बात किया तो उन्होंने कहा वे संबंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों से शीघ्र चर्चा करेंगे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *