प्रांतीय वॉच

पर्यावरण सुरक्षा हेतु एनएमडीसी द्वारा बीईएमएल वाटर स्प्रिंकलर का उद्घाटन 

Share this

 (बचेली ब्यूरो ) संदीप दिक्षित  |  एनएमडीसी राष्ट्र की सबसे बडी पूर्णतः यंत्रीकृत लोह अयस्क खनिक कम्पनी है जो कि पूरे विश्व मे यह 7वीं सबसे बडी लौह अयस्क खनिक उत्पादक एवं पर्यावरण हितैषी कंपनी है। एनएमडीसी निरन्तर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करती आ रही है। एनएमडीसी वन और पर्यावरण के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करती है, एवं इन्ही उद्श्यों को आगे बढाते हुए एनएमडीसी ने पर्यावरण सुरक्षा संबंधी कई सराहनीय कदम उठाएँ हैं। एनएमडीसी समय-समय विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है जिससे परियोजना एवं उसके आस-पास का वातावरण स्वछ रहता है। इसी प्रकार बैलाडीला लौह अयस्क खान, बचेली काॅम्प्लेक्स में भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर के तत्वाधान में आयोजित खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह, 2020-21 दिनांक 12.04.2021 से दिनांक 18.04.2021 तक मनाया जा रहा हैं। जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवं पर्यावरण सम्बन्धी प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इसी कडी को आगे बढाते हुए आज दिनांक 16/04/2021 निक्षेप क्र. 10/11 ए में बीईएमएल वाॅटर स्प्रिंकलर (.28.2 माॅडल) का उद्घाटन अधिशासी निदेशक ए.के. प्रजापति जी के कर कमलो द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान  एस.एस.एन मूर्ती, महाप्रबंधक (खनन) निक्षेप क्र. 10/11,श्री बी.बी.बी सत्यनारायण, उप-महाप्रबंधक (यांत्रिकी) और एसकेएमएस यूनियन से बलवंत कौशल (अध्यक्ष),  शंकर राव (सचिव) एवं इटंक से  देवाशीष पाल (अध्यक्ष),  आशीष यादव (सचिव) श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। खनन संबंधी धूल उत्सर्जन को कम करने हेतू इस वाॅटर स्प्रिंकलर की अहम भूमिका रहेगी। यह वाॅॅटर स्प्रिंकलर अत्याधुनिक तकनीकि पर काम करता है और इसकी कीमत लग-भग ₹ 1.57 करोड़ है। यह वाॅटर स्प्रिंकलर धूल के कणों को कम करने में कारगर है और इसकी क्षमता 28,000 लीटर है, जिस कारण से यह अधिकतम क्षेत्र में पानी का छिडकाव कर सकता है। अन्य उपकरण के मुकाबले इस वाॅटर स्प्रिंकलर की ईंधन खपत भी काफी कम है एवं यह लंबी अवधि तक प्रयोग में लाया जा सकता है। इसके उपयोग से धूल उत्सर्जन संबंधी प्रदूषण काफी मात्रा में कम हो जाता है। दोनों यूनियन के प्रतिनिधियों ने उपरोक्त वाॅटर स्प्रिंकलर के उद्घाटन एवं उसके कार्य की क्षमता पर हर्ष व्यक्त किया हैै।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *