प्रांतीय वॉच

अहिवारा विधानसभा के विधायक गुरु रूद्र कुमार गूगल मीट के माध्यम भिलाई 3 चरोदा व आसपास के लोगों से की चर्चा, महामारी में आए समस्याओं की जानकारी ली

Share this

तापस सन्याल/ भिलाई : अहिवारा विधानसभा के विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने आज गूगल मीट के माध्यम से भिलाई 3 चरोदा वह आस-पास अहिवारा विधानसभा के आम जनमानस से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व अहिवारा विधानसभा के विधायक गुरु रुद्र कुमार ने कोरोना फेस टू महामारी में आए समस्याओं की जानकारी लेते हुए और समाधान के लिए सुझाव देते हुए सभी समाजों से प्रत्येक एक-एक व्यक्तियों से चर्चा करते हुए जैन समाज से सुमित जैन से चर्चा करते हुए सुमित जैन ने अपनी बात रखी विधायक गुरु रुद्र कुमार जी के पास ही लोगों में जागरूकता की कमी है कोविड-छत ऊपर घूमा करते हैं अर्थात ऑक्सीजन युद्ध बेड की व्यवस्था भिलाई i3 क्षेत्र में होना चाहिए जिसे सुनते ही गुरु रूद्र कुमार विधायक अहिवारा ने कहा कि मैं निगम कर्मचारी एवं अधिकारियों को बोल चुका हूं कि आप गली गली मोहल्ला जा कर यह चीज देखें कि कहीं भीड़ इकट्ठा हो ना एवं जैन समाज के सामने गुरुजी कुमार जी ने समाज के सहयोग की अपेक्षा रखी उन्होंने कहा कि समाज का सहयोग करेंगे इसी तरह कुर्मी समाज से उमेश बघेल ने अपनी बात रखी और साथ ही साथ उन्होंने कहा कुर्मी समाज का भवन है यदि आपको लगे इसे उपयोग में ले सकते हैं कोरोना महामारी के बचाव के लिए साथ ही साथ दादर स्थित श्मशान घाट में लकड़ी की कमी की समस्या भी रखी जिसे सुनकर गुरुदेव कुमार विधायक अहिवारा ने कहा कि हम जल्द से जल्द सभी श्मशान घाट में लकड़ी की समस्या को दूर करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे और उन्होंने भी कुर्मी समाज का पूरा सहयोग चाहा इसी तरह महाराष्ट्रीयन समाज से भावेश एवं ब्राह्मण समाज से संतोष यादव ने भी अपनी समस्या रखी अपनी बात रखी सभी समाजों के लोगों से लगातार दोपहर 2:00 से 4:00 के बीच गुरु रूद्र कुमार अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लगातार अपनी बात रख रहे हैं गूगल मीट के माध्यम से यह आयोजन नगर निगम भिलाई चरोदा के सभापति विजय जैन एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटीभिलाई चरोदा मनोज मढीरिय द्वारा गूगल मीट के माध्यम से किया गया सभी लोग अपने विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री से कोविड-19 टू महामारी संबंधित समस्या रख रहे हैं और उपाय का आशा हैं

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *