प्रांतीय वॉच

5:45 को सटर गिरने हुए चालू 6 बजे शहर में छाया सन्नाटा

Share this
  • जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , यातायात की रही चौक चौबंद सुरक्षा
अक्कू रिजवी/ कांकेर : कांकेर शहर में आज 14 तारीख को कलेक्टर के नए आदेश के अनुसार दुकानें सुबह 6:00 से शाम 6:00 तक खुली रखी जानी थीं लेकिन अपनी अपनी आदतों के अनुसार लोगों ने दुकानें  तो बड़ी फुर्सत से खोलीं, लेकिन बंद करते समय भीड़ हो जाने के कारण बहुत से दुकानदार इतनी फुर्ती नहीं दिखा पा रहे थे।  जब 5:30 बजे तक व्यापारियों की ओर से सामान आदि हटाने की कोई तैयारी नहीं दिखी, तो एसडीएम तथा अन्य अधिकारी डंडा धारी पुलिस दल को लेकर हूटर बजाती चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ दुकानें बंद कराने निकल पड़े। इस लट्ठधारी फौज को देखकर मेन रोड तथा बाजार के व्यापारी बहुत घबरा गए और आनन-फानन जैसे तैसे दुकानों का सामान अंदर कर तेजी से अपने अपने घरों की ओर निकल गए। आशा है कि कल भी ऐसा ही ड्रामा खेला जाएगा और दुकाने 6 से पहले ही बंद हो जाएंगी। देर लगने का कारण पूछने पर एक व्यापारी ने बताया कि शाम को दुकान बंद करते समय भारी सामानों को दुकान के अंदर रखने हेतु मज़दूरों की ज़रूरत पड़ती है और एक एक मजदूर कई कई दुकानों का सामान अंदर करते हैं। इसी कारण कहीं जल्दी ,कहीं लेट वाला मामला हो जाता है। इन सब बातों को ना पुलिस समझती है और ना प्रशासन, यही कारण है कि दुकानें बंद कराने हेतु डंडे लहराने पड़ते हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *