सन्नी खान/ बालोद : कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिंघोला के आश्रित वनांचल ग्राम सुकड़ीगुहान के ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्या को संज्ञान में लेते हुए जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पहुॅचकर समस्या का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एस.राज ने ग्राम सुकड़ीगुहान का निरीक्षण कर ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्या सुनी और उनका त्वरित निराकरण भी कराया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम में 04 हैण्डपंप स्थापित हैं एवं पाईप लाईन विस्तार हुआ है। जिसमें से एक हैण्डपम्प चालू स्थिति में है, किन्तु जलस्तर कम होने के कारण पेयजल की समस्या बनी रहती थी, जिसे तकनीकी अधिकारी की उपस्थिति में जलस्तर तक तत्काल पाईप डलवाकर हैण्डपंप को चालू कराया गया। दो हैण्डपम्पों में तकनीकी समस्या थी, जिसे मौके पर ठीक करवाया गया एवं पेयजल आपूर्ति प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि हैण्डपम्प द्वारा पेयजल की आपूर्ति होने से ग्राम में पेयजल संबंधी समस्या का समाधान होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की।
- ← 96 वर्षीय बुजुर्ग महिला शांता चंद्रशेखर देशमुख ने लगवाया टीका
- आधार कार्ड लेकर जाए वैक्सीन जरूर लगवाए : जानकी काट्जू →