प्रांतीय वॉच

आधार कार्ड लेकर जाए वैक्सीन जरूर लगवाए : जानकी काट्जू

Share this
  • म्यूनिसिपल स्कूल और मंगल भवन वेक्सीनेसन सेंटर पहुँची महापौर
  • छाछ लस्सी पिलाकर किया टिका लगाने वालों का उत्साहवर्धन
आशीष जायसवाल/रायगढ़ : रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काटजू एमआईसी सदस्य एवं पार्षदों के साथ शहर के कई वेक्सीनेसन सेंटर में निरीक्षण करने निकले वही वैक्सीन लगाने वालों के उत्साहवर्धन में उन्हें तथा स्टाफ को छाछ लस्सी आदि पिलाकर अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण कराने अपील किया ।वर्तमान में संक्रमितो की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर के द्वारा lock-down लगाया गया है किंतु वैक्सीन लगाने वालों के लिए अपने नजदीक के सेंटर में जाने की भी अपील की जा रही है उसी क्रम में आज नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार पार्षद संजय चौहान बबलू बरेड एल्डरमैन वसीम खान जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशरफ खान जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव अमृत काट्जू सतनामी समाज के अध्यक्ष बानू खूंटे म्युनिसिपल हाई स्कूल सेंटर और कबीर चौक मंगल भवन सेंटर टीकाकरण करने और लगवाने वालों को छाछ लस्सी पिलाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें कहा कि अपने परिचितों में भी 48 वर्ष के ऊपर वालों को नजदीक के सेंटर में भेजकर वैक्सीन लगाने जरूर कहें तत्पश्चात महापौर एवं टीम ने सत्तीगुड़ी चौक में ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों को उत्साहित करते हुए उन्हें भी छाछ लस्सी पिलाकर सतर्क रहने की अपील की, इसी दौरान मंदिर रोड में बनने वाली डामरीकरण सड़क का भी निरीक्षण कर महापौर ने अपने सक्रियता का परिचय दिया। महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि लॉकडाउन में भी 45 वर्ष के ऊपर अपना आधार कार्ड लेकर नजदीक के वैक्सीन सेंटर में जाकर वेक्सिन लगा सकते हैं यह पूरी तरह से सुरक्षित टीका है टीकाकरण में बुखार आना सामान्य प्रक्रिया है मेरी सभी से अपील है सभी 45 वर्ष से ऊपर व्यक्ति टिका जरूर लगवाएं मास्क का उपयोग ,सामाजिक दूरी बनाए रखें ,साथ ही हाथ धोते हुए अपने और अपने घर को स्वच्छ रखें।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *