- जिले में 25 सेशन प्वाइंट में हो रहा टीकाकरण
बालकृष्ण मिश्रा /सुकमा : कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों में टीकाकरण के लिए कुल- 25 सेशन प्वाइंट बनाए गए हैं। सभी टीकाकरण केन्द्रों में प्रोटोकाल के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। जिला चिकित्सालय सुकमा में 4 अलग अलग स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही आम जन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गादीरास, केरलापाल, बुड़दी, कुकानार, पुसपाल, मरईगुड़ा, चिन्तागुफा, चिन्तलनार, गोरली, उप स्वास्थ्य केन्द्र गोंगला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छिन्दगढ़, कोण्टा, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय सुकमा, जनपद माध्यमिक शाला छिन्दगढ़, कुकानार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जनपद, शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय तोंगपाल, पोटाकेबिन पाकेला, आरएमएसए कोण्टा, दोरनापाल नागलगुंडा, पोटाकेबिन पोलमपल्ली एवं प्राथमिक शाला कांकेरलंका में टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण के लिए पात्र हितग्राहियों का पंजीयन टीकाकरण केंद्र में किया जा रहा है। इसके साथ ही लाभार्थी स्वयं भी ऑनलाइन मध्यम से टीकाकरण हेतु अपना पंजीयन कर सकते है।