
संतोष ठाकुर / तखतपुर । मां महामाया मंदिर तखतपुर में नवरात्रि के अवसर पर प्रथम दिवस विधि विधान की पूजा के साथ अभिजीत मुहूर्त में ज्योति कलश प्रज्वलित कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की गई। गत चैत्र नवरात्रि में कोरोना के कारण ज्योति कलश प्रज्वलित नही हो सका था।परंतु इस बार लोगों में काफी उत्साह था ।कि इस चैत नवरात्रि पर्व पर पूजा अर्चना कर सकेंगे। परंतु कोरोना के कारण अभी भी लोगों को माता का दर्शन नहीं मिल पाएगा। परंतु ज्योति कलश प्रचलित किया गया है। सुबह अभिजीत मुहूर्त में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया । शासन के गाइडलाइन के अनुसार इस बार भी मंदिर में आम लोगों का प्रवेश निषेध है । मंदिर में घृत ज्योति 35एवं 413 तेल कलश स्थापना की गई है।इस दौरान आचार्य पंडित रत्नाकर पांडेय,यजमान अश्वनी अपर्णा गुप्ता, जितेंद्र शुक्ला, दिलीप तोलानी,राजू ठाकुर, परमेश्वर ठाकुर, यतेंद्र दुबे सेवादार ,तिलक ताम्रकार, कुंज राम यादव, राजू यादव, रमेश पटेल, दुर्गा यादव पुजारी मुन्ना गोस्वामी राजेंद्र गिरी गोस्वामी ,मोनू ताम्रकार, लल्लन शुक्ला आदि । वही नगर के राम जानकी ,काली बाड़ी स्थित काली मंदिर मे पूजा अर्चना किया गया जिसमें शारदा श्रीवास, मूलचंद श्रीवास,कुमकुम श्रीवास, जयंती,गायत्री,श्रीमती शशी,मीना शर्मा ,कुदुरु कैवर्त ,संतोषी यादव ,पुष्पा पाठक उपस्थित रहे।

