रायपुर वॉच

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुंदर नगर शाखा ने मनाया नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | आज पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष प्रतिपदा उत्सव मना रहा है, कोरोना महामारी के बीच वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सुंदर नगर शाखा ने आद्य सरसंघचालक प्रणाम के साथ नववर्ष के उत्सव की शुरुआत की । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे वरिष्ठ नागरिक श्री सचिन कुमार, अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह 1925 से लेकर आज तक संघ मानव सेवा सर्वोपरी के मंत्र के साथ काम कर रहा है, महामारी के इस‌ संकट काल में संघ द्वारा आयोजित विभिन्न सेवा कार्य के बारे में बताते हुए उन्होंने सभी स्वयंसेवकों और समाज से आह्वान किया कि देश को इस महामारी ‌से मुक्त करने के लिए सबको कमर कसनी होगी, सेवा और महामारी के प्रति जागरूकता पर बल देना होगा, भारत के वैज्ञानिकों ने इस महामारी ‌से बचाने के लिए पूरे विश्व में अग्रणी भूमिका निभाई है, अधिक से अधिक टीका लगे इसके प्रति समाज के हर वर्ग को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा । संकट के समय हम सब एकजुटता से कार्य करना होगा। जैसे भी हो सके एक दूसरे का हरसँभव सहयोग करें , दवाइयों भोजन अस्पताल में भर्ती जैसे तमाम पहलुओं पर मदद करे। एक तंत्र बनाये जो हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहे इस दौरान कोरोना से बचाव के सारे उपायों का पालन करें। संघ जो अनुशासन सेवा भाव समन्वय की सीख दी उसे के अनुरूप कार्य करने की जरूरत है।महानगर धर्म जागरण प्रमुख शशि व्यास जी ने कहा कि देश में अभी भी संशाधनो का अभाव है हम इस कमी को पूरा करने की ओर काम कर रहे है, उन्होंने ने बताया कि महामारी के के इस दौर में कुछ लोग आपदा को अवसर समझकर मजबूर लोगों से लाभ उठा रहे है जो सर्वथा अनुचित है, इस पर विभिन्न तरह के कानून है जिसका सख्ती से पालन होना चाहिए, पूरा समाज एकजुट होकर सेवा – सहयोग करें ताकि कोई भी परिवार खुद को वंचित और असहाय महसूस ना करें । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम विश्वकर्मा, नरेंद्र देवांगन, जयेश धावलिया, श्रेष्ठ प्रकाश साहू, हर्षित चौहान, भूपेंद्र सिंह और अंशुमन शर्मा व अन्य शामिल हुए ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *