प्रांतीय वॉच

लखनपुर विकासखंड में मंगलवार को मिले 15 कोरोना संक्रमित मरीज, नोडल अधिकारी ने दी जानकारी

जानिसार अख्तर/ लखनपुर : लखनपुर विकासखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से क्षेत्रवासी मैं दहशत का माहौल व्याप्त है साथ ही कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों के द्वारा लापरवाही बरतते हुए दुकान खोलकर 12 अप्रैल दिन सोमवार को कई लोगों को सामान बेचा गया है जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीज दुकान खोल कर सामान बेच रहे हैं नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही अधिकारियों के द्वारा छोटे दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं रसूखदार दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई है जिसे लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है । इसी कड़ी में लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थानों में 13 अप्रैल दिन मंगलवार को स्वास्थ्य अमला के द्वारा 309 लोगों का कोरोना जाच किया गया जांच उपरांत विकासखंड में 15 लोग कोरोना संक्रमित  पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 181 लोगों का एंटीजन मैथड से  सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 में 2 कोरोना संक्रमित वार्ड क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 02 में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। साथ ही लखनपुर विकासखंड के ग्राम माजा में 3 ग्राम लोसंगी में 3 ग्राम कुंवरपुर में 2 ग्राम बेललगी ग्राम जंमदरा अंबिकापुर  में एक एक   कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा देकर होम आइसोलेट कर उपचार शुरू किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य अमला के द्वारा 67 लोगों का आरती पीसीआर व 61 लोगों का ट्रू नाट मैथ्ड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अंबिकापुर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *