रायपुर वॉच

प्रदेश के सभी IAS मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देंगे 1 दिन की सैलरी, IAS एसोसिएशन अध्यक्ष CK खेतान ने दी जानकारी

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश की हालत बेहद चिंता जनक हो गई है। हर दिन रिकॉर्ड संख्या में मरीजों के मिलने से आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई। इस बीच कोरोना के खिलाफ जंग में अब प्रदेश के आईएस अफसर सामने आए हैं।

प्रदेशभर के आईएएस एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देने का ऐलाना किया है। इस राशि का खर्च कोरोना मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा। IAS एसोसिएशन अध्यक्ष CK खेतान ने इसकी जानकारी दी है। कहा कि सभी के सहयोग से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं। वहीं आमजन से भी आगे आकार मदद करने की अपील की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रदेशवासियों से कोरोना के खिलाफ इस जंग में सहयोग की अपील की है। इस मुश्किल घड़ी में आगे आकर दान देने की अपील सभी वर्गों से की है। जिसके परिणाम स्वरूप समाज के विभिन्न वर्ग के लोग अब कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *