रायपुर वॉच

रायपुर : श्रमिकों की समस्या समाधान हेतु  श्रमिक सुविधा केंद्र शुरू

Share this
रायपुर : छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल, शांति नगर रायपुर में श्रमिकों की सुविधा हेतु श्रमिक सुविधा केंद्र शुरु हो गया है। इसका संचालन श्रम विभाग द्वारा  किया जा रहा है। श्रम विभाग के सहायक आयुक्त श्री अनिल कुजूर  ने बताया कि इस श्रमिक सुविधा केंद्र में मोबाईल नंबर 9109849992 एवं दूरभाष नंबर 0771-2443809 के माध्यम से श्रमिको के कॉल सुने जा रहे हैं एवं उसको आवश्यक जानकारी प्रदान कर उसकी मदद की जा रही है। यह सुविधा श्रमिको हेतु 24 घंटे चालू रहेगी।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोराना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के कारण एवं इसमें उत्पन्न विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, प्रदेश के भीतर कार्यरत श्रमिक अथवा अन्य राज्यों में रोजगार हेतु प्रवास पर गए श्रमिक अथवा अपने जिले से अन्य जिलों पर रोजगार हेतु प्रवास पर जाने वाले श्रमिक, या उन्हें वर्तमान कार्यस्थल पर कोई समस्या हो, या रेलअथवा बस के माध्यम से छ.ग. मे वापसी पश्चात गृह नगर जाने में अथवा कोविड-19, कोरोना वायरस से संबंधी कोई समस्या हो तो ऐसे समस्या को आवश्यकता अनुसार सहयोग करने के लिए सुविधा केंद्र चालू किया गया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *