प्रांतीय वॉच

लॉक डाउन के पूर्व जोखिम उठाते बाजार में उतरे लोग

 पुलस्त शर्मा / मैनपुर : लॉक डाउन होने के पूर्व आज सोमवार को जरूरी सामान लेने लोग जोखिम उठाते बाजार पहुंचे जहां मुख्यालय मैनपुर मे भीड़ की स्थिति देखने को मिली है। सबसे अधिक भीड़ किराना दुकान, फलों के दुकान, दवाई व सब्जी के दुकान पर थी सब्जी, राशन और दवाई दुकानों पर लोगों जमकर खरीदारी की गई वहीं किराना दुकानो में अमूमन सामानों के दाम बढे हुए थे फिर भी जरूरत के सामान खरीदने लोग मुख्यालय में डटे रहे कई दुकानों पर मांग अधिक होने के कारण उनका स्टॉक ही खत्म हो गया वहीं अन्य दिनों की अपेक्षा आज दोगुना ब्रिकी हुई है। मुख्यालय मैनपुर अंतर्गत किराना दुकानों में जरूरत की सामान खरीदी करने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर द्वारा दिये गए आदेश के तहत सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही दुकाने खुली रखने का आदेश जारी किया गया था किंतु जिले में 10 दिन की लाकडाउन को देखते स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर के व्यापारियों को शाम 5 बजे तक अपनी दुकानें खुली रखने की छूट दी गई थी ताकि क्षेत्र की जनता अपनी जरूरतों का सामान खरीदी कर सके जिसके चलते आज मैनपुर का बाजार गुलजार रहा आज सुबह से शाम 5 बजे तक नगर के व्यापारियों ने जमकर व्यापार किया नगर में राशन सामान के छोटे बड़े करके लगभग 30 से 40 दुकाने है आज सभी दुकानों में जमकर भीड़ देखी गई साथ ही बैंको में पैसा निकालने भी लोगो का भीड़ देखने को मिला। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का खुला उल्लंघन देखने को मिला आज नगर में न ही शोसल डिस्टेसिंग का पालन करते देखा गया न ही व्यापारियों द्वारा सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी। राजस्व विभाग, पंचायत विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा भीड़ भाड़ न करते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ जरूरी सामग्री खरीदने की अपील के बीच भी लोग जोखिम उठाते हुए दुकानो मे उमड़ पड़े।
आज से लॉकडाउन में जनता रहेगी घरों में कैद
गरियाबंद जिले में लगातार कोरोना संक्रमण में विस्फोटक वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है गरियाबंद सम्पूर्ण जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 10 दिनों के लिए लाकडाउन का आदेश जारी कर दिया है जिसके बाद लॉकडाउन की अवधि में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोग अपने घरों में ही कैद रहेंगे। यदि किसी ने बाहर निकलने की कोशिश की तो पुलिस और प्रशासन उस पर सख्ती भी कर सकता है लेकिन इसके साथ जनता तक जरूरी सामग्री मुहैया कराना भी चुनौती रहेगा। स्थानीय प्रशासन द्वारा गरीब वर्ग के लोगो तक एवं कोरोना प्रभावित लोगो तक राशन सामग्री पहुंचना चुनौती के रूप में रहेगी। वहीं पूरे दस दिनो के लाॅक डाउन में लोगो को दैनिक दिनचर्या की सामग्री खरीदने दिक्कते उठानी पड़ सकती है क्योंकि लाॅक डाउन के चलते कई ग्रामों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी और परिवहन भी पूरी तक बंद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *