प्रांतीय वॉच

भिलाई में खुले स्वास्थ्य संबंधित पूछताछ केंद्र, छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा बीमार जिला दुर्ग देखा जा रहा

Share this

जिलाधिश महोदयजी से निवेदन, तीन विषयों पर ध्यान देने की जरूरत –
1) स्वास्थ्य संबंधित पूछताछ केंद्र खोला जाना चाहिए
2) मेडिकल दुकानों को सर्दी खासी बुखार व छोटे अन्य बीमारियों की दवाई देने की दी जाए छूट ।
3) डॉक्टर फोन उठावे ताकि बीमार आदमी के बारे में सलाह ली जा सके इसके लिए अपना मोबाइल फीस भी ले ।

तापस सन्याल/ भिलाई। भिलाई में खुले स्वास्थ्य संबंधित पूछताछ केंद्र छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा बीमार जिला दुर्ग देखा जा रहा है लगभग 50% लोग कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं आज डॉक्टर के संपर्क में हर व्यक्ति रहना चाहता है ताकि कोई भी उचित सलाह मिल सके लेकिन आज यह हालत हो गई है की अस्पतालों में जगह नहीं है हर अस्पताल का एक ही जवाब है कि हमारे पास जगह नहीं है मैं जिलाधीश महोदय से निवेदन करना चाहता हूं की आप स्वास्थ्य से संबंधित भिलाई के प्रमुख जगहों पर ((स्वास्थ्य संबंधित पूछ ताछ केंद्र )) खोला जाना चाहिए ताकि किसी भी भाई को जानकारी लेनी हो तो उसकी मदद मिल सके आज डॉक्टर फोन नहीं उठा रहे हैं आज के परिवेश में सर्दी खासी बुखार के बारे में पूछना भी हो तो लंबी इंतजार करने के बाद भी दवाई नहीं मिल पा रही है भले ही डॉक्टर अपना फीस ले लेकिन कम से कम यह आदेशित किया जाए कि कुछ समय फोन के माध्यम से अगर कोई पेशेंट जानकारी लेना चाहता हो या दवाई के बारे में पूछना चाहता हो तो जानकारी दे उसके लिए भी फोन में बात करने का फीस जमा कर ले , छोटा सा बीमारी को लेकर के भी आदमी दहशत में है कि बीमारी बढ़ न जाए जिसके चलते हॉस्पिटल में जाना उचित समझता है लेकिन इस महामारी में हॉस्पिटलों का जो स्थिति है बद से बदतर हो चुकी है जिनका सोर्स है उनके लिए भी व्यवस्था बहुत मुश्किल से मिल पा रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा हमारे जिले के जिलाधीश महोदय डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे जी जो एक बहुत ही सुलझे हुए अधिकारी हैं ऐसे अधिकारी बड़े ही भाग्य से हमारे जिले में हैं मैं निवेदन करना चाहता हूं कि जैसे रेलवे स्टेशनों में पूछताछ ट्रेनों के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है वैसे ही चिकित्सा से संबंधित पूछताछ केंद्र निर्माण किया जाना चाहिए इसे बहुत राहत आम जनता को मिलेगी साथ ही शर्दी खाँसी बुखार इस सीजन में आम बात है उसे मेडिकल स्टोर को परमिशन दिया जाना चाहिए इससे डॉक्टर के पास भीड़ कम होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *