प्रांतीय वॉच

अब कालाबाजारियों की खैर नहीं !, जगन्नाथ स्टोर्स पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर गुड़ाखु बेचने पर किया गया बन्द

Share this
  • राजस्व, खाद्य सुरक्षा, मापतौल एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही में लगाया 25 हजार का जुर्माना

दिलीप सिंह/कोण्डागांव : जिले में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में मापतौल विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर आज कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही हेतु संयुक्त अभियान चलाया जा रहा। जिसके तहत् विगत् 11 अप्रैल को नगर के जगन्नाथ प्रोविजन स्टोर्स के विषय में लगातार प्रशासन कोे शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके लिए आज दल द्वारा जगन्नाथ प्रोविजन स्टोर में पहुंच निरीक्षण किया गया। जहां दल द्वारा दुकान संचालक के द्वारा एमआरपी से अधिक दाम पर गुड़ाखु एवं गुटखा को विक्रय करते पाया गया। इस पर अधिकारियों ने दुकान संचालक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 25000 रूपये का जुर्माना लगाया एवं दुकान को भी बन्द कर दिया गया। इस कार्यवाही को पूर्णतः गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में तहसीदार गौतमचंद पाटिल, जिला मापतौल अधिकारी मुनेश ठाकुर, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ गुड़ाखु एवं गुटखा एवं अन्य सामग्रियों की कालाबाजारी बढ़ने की शिकायतें लगातार प्रशासन को प्राप्त हो रही थी। जिसके पश्चात कलेक्टर के निर्देश पर एमआरपी से अधिक दाम पर वस्तुओं को बेचने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर पूरे जिले में कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव ने दुकान संचालकों से अपील की है कि वे आपदा को मुनाफे का अवसर ना समझे अपितु मानव संवेदना रखते हुए लोगों की इस आपदा की घड़ी में अधिक से अधिक सहयोग करें एवं कालाबाजारी से बचे ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *