शुभम श्रीवास / रतनपुर : रतनपुर पुलिस ने 15चोरियों के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है रतनपुर थाना अंतर्गत विगत 5 महीनों से लगातार हो रही चोरी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर एवं थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह को विशेष निर्देश देकर पतासाजी करने को कहा जिसपर रतनपुर पुलिस ने 20 दिनों की कड़ी मेहनत पर आज रतनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है 1 नाबालिग सहित 4 आरोपीयो को पकड़ा गया है, जिसमे हरपाल भारद्वाज 30 साल कोरबाभंवर, सूरज भारद्वाज 20 कोरबा भंवर, नवीन इंदुआ 19 कोरबा भंवर,अमन कोसले 19 सिंघरी व एक नाबालिग शामिल है, इनसे चोरी का समान जप्त किया गया है जिसमे 1 सवारी ऑटो 1 मालवाहक ऑटो 2 मोटरसाइकिल, 3 led tv, 1 फ्रिज, इन्वर्टर, सिलिग फेन, एक्जहास्ट फेन घरेलू उपयोग के बर्तन, सोने चांदी के जेवर, मोबाइल, लोहे की सरिया, फेंसिंग तार जाली गैस सिलेंडर आदि कुछ जब्त हुआ है वहीं इस गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी हरविंदर सिंह राजेस्वर छत्री कृष्ण चंद्र यादव राम लाल सोनवानी कृष्णा मार्को और राहुल जगत की विशेष भूमिका रही।
चोरी के मामले में पांच युवक गिरफ्तार
