आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी अजय किशोर लकड़ा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में राजस्व टीम ने बगैर मास्क वाहन चालकों एवं अनावश्यक घूमने वालों पर चलानी कार्यवाही करते हुए जुर्माने की वसूली की थी एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों सहित जनसामान्य को कोविड19 नियमों का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग रखने की समझाइश एवं कड़ी हिदायत दी थी की नियमों के पालन नहीं करते पाए जाने पर कड़ी दंडनात्मक कार्यवाही होगी। प्रशासन के समझाइस के बावजूद दुकानदारों द्वारा निर्देशों की अवहेलना करते हुए साप्ताहिक बंदी एवं कोविड -19 नियमो का उलंघन करते पाए जाने पर बलरामपुर SDM अजय किशोर लकड़ा ने दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए नगर के पांच दुकानों को सील कर दिया सील की गई पांच दुकानें इस प्रकार हैं 1- साई कृपा गारमेंट स्टोर्स अधौरा चौक,2- रामलाल किराना स्टोर्स हॉस्पिटल चौक,3-सोनाली फैंसी श्रृंगार स्टोर्स पानी टंकी के पास पुराना बस स्टैंड,4- कृष्णा जनरल स्टोर्स 5-अजित किराना स्टोर्स चांदो रोड बलरामपुर।
मुख्यालय में साप्ताहिक बंदी एवं कोविड-19 नियमों के उलंघन करने पर, प्रशासन ने 5 दूकानें सील की, आगे भी होगी कार्यवाही
