प्रांतीय वॉच

क्या ऐसी परिस्थितियों में सी.बी.एस.ई की परीक्षा 4 मई से लेना उचित है

 (भिलाई ब्यूरो) तापस सन्याल  |  ज्ञात हो कि छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से प्रारंभ हो रही है देश के कई राज्यों में कोरोना का वर्क स्थिति में है अंतिम समय में परीक्षा को डालने से छात्र छात्राओं के साथ साथ परिवार के सदस्यों पर भी दबाव पड़ता है सी.बी.एस.ई बोर्ड से अपील है की परीक्षा की स्थिति स्पष्ट करें डॉक्टर संतोष राय कॉमर्स गुरु आगे कहते हैं कि परीक्षा ऑफलाइन जरूर हो परंतु अगर परीक्षा को तीन पारियों में डेढ़ घंटा‌ की परीक्षा ली जाए तो इसे बड़ी आसानी से लिया जा सकता है उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा में सब 75 परसेंट वस्तुनिष्ठ और 25% सामान्य प्रश्नों को शामिल किया जाए साथ ही परीक्षा का समय सुबह 8:00 से 9:30 तक 11:30 से 1:00 तक और 3:00 बजे से 4:30 बजे तक इस तरह परीक्षा को आयोजित किया जा सकता है और परीक्षा परिणाम भी शीघ्र घोषित हो सकता है बदलती हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर छात्र छात्राओं पर पड़ने वाले अनावश्यक दबाव को कम किया जा सकता है 3 घंटे और डेढ़ माह चलने वाली परीक्षा में अगर किसी भी छात्र को करो ना हो हो गया तो क्या संभव है कि वह वह 3 घंटा परीक्षा दे सके चाहे अलग स्थान पर परीक्षा देने की व्यवस्था क्यों ना हो मैं एक शिक्षक होने के नाते आप से बार-बार अनुरोध करूंगा कि आगे के समय को देखते हुए एक कारगर निर्णय अवश्य ने साल भर ऑनलाइन कक्षाओं के कारण छात्रों को लिखने का अभ्यास भी कम हुआ है वस्तुनिष्ठ प्रश्न होने से छात्र-छात्राएं 25% प्रश्नों को आसानी से लिख भी सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *