क्राइम वॉच

दुग्ध सहकारी समिति से आधार लिंक करा 18 लाख का गबन आरोपी गिरफ्तार

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : पुलिस अधीक्षक कांकेर एम आर आहिरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस ने थाना पखांजूर क्षेत्र अंतर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित कापसी  के 1832290 रुपये गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है मामले का विवरण इस प्रकार है कि मार्ग पर्यवेक्षक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित कापसी ने थाना पखांजूर में  रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति कापसी के अध्यक्ष कार्तिक हलधर पिता फटिक हालदार  उम्र 42 वर्ष निवासी कापसी के द्वारा समिति जॉइंट एकाउंट छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कापसी के बैंक खाते से अपना आधार कार्ड लिंक करा दिनांक 03 अक्तूबर 2019 से 11 मार्च 2021 तक कुल 1832290 रुपये आहरण किया है समिति के संचालक मण्डल एवं सदस्यों को गुमराह करने के लिए समिति का लेजर बुक अपडेट कर रखा था परंतु बैंक पास बुक किसी को नहीं दिखा रहा हेरा फेरी होने के संदेह पर दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित कापसी में पदस्थ मार्ग पर्यवेक्षक द्वारा एवं सचिव द्वारा  समिति के खाते का अवलोकन किया जिसमें यह ज्ञात हुआ कि कार्तिक हालदार ने दिनांक 03 अक्टूबर 2019 से 11 मार्च 2021 तक विभिन्न तिथि को कुल 1832290 रुपया अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करा कर आहरण कर लिया है समिति के मार्ग पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर  थाना पखांजूर में अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दुग्ध उत्पादक समिति कापसी के दस्तावेजों एवं दूध उत्पादक समिति के खाते के जानकारी प्राप्त कर विवेचना में पाया गया कि आरोपी कार्तिक हालदार अध्यक्ष दुग्ध उत्पादक समिति कापसी के द्वारा छल पूर्वक धोखाधड़ी कर अपना आधार कार्ड समिति के जॉइंट अकाउंट से लिंक करा कर दिनांक 03 अक्टूबर 2019 से 11 मार्च 2021 के मध्य ग्राहक सेवा केंद्रों से 209 बार ट्रांजैक्शन कर 1832290 रुपये का आहरण कर गबन किया है जिससे समिति 200 से अधिक हितग्राहियों का रकम धोखाधड़ी कर आहरण कर गबन करने विवेचना में प्रमाणित पाए जाने से आरोपी कार्तिक हलधर पिता फटिक हालदार  उम्र 42 वर्ष निवासी कापसी को दिनांक 12/04/21 को अंतर्गत धारा 409 420 भादवि में गिरफ्तार किया गया आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध घटित करना स्वीकार किया तो था 1832290 रुपये से अपना नवीन दो मंजिला मकान बनाना एवं प्लॉट क्रय करना बताया आरोपी के कब्जे से गबन के पैसों से जमीन (प्लॉट) क्रय  करने के संबंध में तैयार किया गया  एग्रीमेंट भी जप्त किया गया है। आरोपी ने  ग्रामीण बैंक कापसी से अपने आधार कार्ड को लिंक करा कर ग्राहक सेवा केंद्रों से रकम आहरण किया है दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति कापसी के संयुक्त खाते से आरोपी के खाते के लिंक होने एवं ग्राहक सेवा केंद्रों से 1832290 रुपये आहरण होने के विषय मे आरोपी का गबन करने सहयोग  करने में संलिप्ता के संबंध में भी विवेचना की जा रही है। आरोपी कार्तिक हालदार को गिरफ्तारी उपरांत न्यायिक रिमांड स्वीकृत करा कर जेल भेजा गया थाना पखांजूर की कार्यवाही

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *