रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘ स्वदेश ‘ रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रबंधक श्री पन्ना लाल गौतम (उम्र 72) नहीं रहे। रविवार की सुबह एम्स रायपुर में आखिरी सांस ली। एक दिन पहले 10 अप्रैल को उनका जन्मदिन भी था। उनके निधन से छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।
श्री पन्ना लाल गौतम 1972 से पत्रकारिता में सक्रिय रहे हैं। रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं मानद सदस्य रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार स्व. बबन प्रसाद मिश्र जी का सानिध्य रहा है। वे युगधर्म रायपुर, देशबंधु भोपाल के पश्चात स्वदेश रायपुर छत्तीसगढ़ में आजीवन सेवाएं दी हैं। पत्रकारिता के साथ साथ वे प्रबंधन कौशल के अनुभवी रहे हैं। पत्रकारों एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे। उनके निधन से परिवार को सदमा लगा है। वे अपने पिछले एक वृहद परिवार छोड़ गए है। धर्मपत्नी, चार पुत्री एवं एक पुत्र हैं।
स्वदेश रायपुर के वरिष्ठ प्रबंधक पन्ना लाल गौतम का निधन
