अक्कू रिजवी/ कांकेर : जिला मुख्यालय में विगत कई दिनों तक यातायात पुलिस ने प्रशासन के सहयोग से वाहनों की पार्किंग की बहुत अच्छी व्यवस्था की थी किंतु आज रविवार के दिन पार्किंग की यह सारी व्यवस्था उस समय ध्वस्त हो गई, जब दो पहिए वालों ने चार पहिए वाले वाहनों के लिए निर्धारित पुराने बस स्टैंड की पार्किंग स्थली पर कब्ज़ा कर लिया और परिणाम स्वरूप कारों तथा जीपों को पार्क करने के लिए कहीं जगह नहीं बची। इससे यातायात निरीक्षक एवं जिला यातायात प्रभारी रोशन कौशिक बहुत नाराज़ हुए और उन्होंने चालानी कार्यवाही शुरू कर दी काफी देर की कार्यवाही के बाद स्थिति सामान्य हुई लापरवाही करने वालों को चेतावनी भी दी जा रही है तथा पार्किंग सुचारू करने हेतु यातायात प्रभारी रोशन कौशिक अब तक प्रयत्नशील हैं।
एक बार फिर बिगड़ी पार्किंग व्यवस्था को लेकर यातायात प्रभारी ने लगाई फटकार काटा चालान
