तापस सन्याल/ भिलाई : कोविड-19 हेल्प डेस्क सेक्टर 6 कंट्रोल रूम मैप पुलिस के परिजनों के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा कोविड-19 टेस्ट वैक्सीनेशन किसी मरीज को बेड की व्यवस्था करना या पूरा परिवार कोविड-19 राशन एवं दवाई की उपलब्धि करना यह सब इसी कंपाउंड अर्थात ग्रुप पुलिस द्वारा किया जा रहा है सही मॉनिटरिंग अर्थात सही कार्य वैक्सीनेशन लगाया जा रहा है कि नहीं इसकी मॉनिटरिंग करने पहुंचे भिलाई नगर निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने दौरा किया कंट्रोल रूम सेक्टर 6 जहां पुलिस विभाग द्वारा कोविड-19 हेल्प डेस्क पुलिस परिवार जनों के लिए बनाया गया है
पुलिस परिवार के लिए कोविड-19 हेल्प टैक्स कंट्रोल रूम सेक्टर 6 का आयुक्त ने किया दौरा
