प्रांतीय वॉच

रविवार को लखनपुर विकासखंड में कोरोना के 19 नए मामले आए सामने, नोडल अधिकारी ने दी जानकारी

जानिसार अख्तर/ लखनपुर : स्वास्थ्य अमला के द्वारा लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थानों में 11 अप्रेल दिन रविवार 247 लोगों का कोरोना जाच किया गया। जांच उपरांत लखनपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 19  कोरोना  संक्रमित मरीज़ पाए गए हैं।जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य अमला के द्वारा 147 लोगों का एंटीजन मेथड से लिया गया सैंपल जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 7  में 3 कोरोना संक्रमित वार्ड क्रमांक 08 में 1 वार्ड क्रमांक 09 में 1 वार्ड क्रमांक 12 में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ साथ ग्राम माजा में 3 ग्राम नरकालो में 2 ग्राम लटोरी में 2  ग्राम कोरजा 1 ग्राम बिनकरा 1ग्राम कुंवरपुर 1 ग्राम चुकन् डाड़ में1 ग्राम तुरना में 2कोरोना  संक्रमित मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी को कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया है। साथ ही 75 लोगों का rt-pcr व 21 लोगों का ट्रू नाट मेथड् से सैम्पल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है। उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 के नोडल अधिकारी विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है। गौरतलब है कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दूसरे लहर में लखनपुर विकासखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। सरगुजा जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने नगर सहित ग्राम सरपंचों को पत्र प्रेषित करते हुए गांव में व नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को पूर्णता बंद रखने के निर्देश दिए हैं । लेकर आज लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुन्नी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को ग्राम के सरपंच मंगल राठिया  सचिव जुगुल राम के द्वारा बंद कराया गया तथा अग्रिम आदेश तक सप्ताहिक बाजार लखनपुर विकासखंड के बंद ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *