प्रांतीय वॉच

रायपुर जिला लॉकडाउन नवापारा सहित पूरे अंचल में पसर गया सन्नाटा

Share this

(नवापारा राजिम रायपुर ब्यूरो)  महेंद्र सिंह ठाकुर l कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में भी स्थिति बिगड़ती चली गई और पूरे 29 जिलों में स्थिति अच्छी नहीं है सर्वप्रथम दुर्ग जिले में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया इसके पश्चात रायपुर में आज दिनांक 9 अप्रैल 2021 के शाम 6:00 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लाकडाउन कर दिया गया नवापारा अभनपुर आरंग सहित पूरे अंचल में लोग विगत दिनों से अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं को लॉक डाउन को देखते हुए राशन सब्जियां दवाइयां खरीदनेअपनी गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने में व्यस्त रहे और शाम 6 बजते ही नवापारानगर में सन्नाटा पसर गया केवल पुलिस की गाड़ियों की सायरन की आवाज और बाहर से आने वाली गाड़ियों की आवाज सुनने को मिल रही थी करो ना और लॉकडाउन के बीच आम आदमी क्या सोचता है जिसके बारे में छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने कुछ लोगों से बात की जिसमें सब्जी पसरा लगाने वाली रमौतिन बाई ने छत्तीसगढ़ी में कहा रोगहा चीन के सती हमर जैइसे गरीब के साथ पूरा संसार हा 1 साल से ऊपर होगे पेरा गेन वही नगर के युवा कपड़ा व्यवसायी तुलेश कुमार देवांगन ने कहा तगड़ी व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और कोरोना के कारण लाक डाउन घर परिवार के साथ व्यापार संतुलन में सब कुछ झोक देना पड़ता है अनिश्चितता की स्थिति बन जाती है जब तक उबरने का नंबर आता है करो ना की पहले से ज्यादा खतरनाक लहर आ जाती है विकट समस्या है रायपुर कलेक्टर भारती दासन से सीजी वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने बात की तो उन्होंने कहा इसमें कडाई के साथ यह भी ध्यान रखा गया है की कोरोना की कड़ी को कैसे तोड़कर इसे नियंत्रित किया जा सकता है इसमें पूरे जिले की जनता और पूरे प्रदेश की जनता जिस तरह से कमोबेश प्रशासन के साथ विगत 1 वर्ष से सहयोग कर रही है वह बेहद प्रशंसनीय है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *