- जनपद उपाध्यक्ष के हाथों ग्रामीणों को चेक प्रदान किया गिया
जानिसार अख्तर/ लखनपुर : लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पटकुरा ग्राम लब्ज़ी के आश्रित ग्राम लोटाढोढ़ी, जामा के हाथी प्रभावित 17 ग्रामीणों को 7 अप्रैल दिन बुधवार को वन विभाग की ओर से जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के हाथों चेक के माध्यम से मुआवजा राशि दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पटकुरा तथा लवजी के आश्रित ग्राम लोटाढोढ़ी जामा में विगत दिनों पूर्व हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के घरों फसलों को नुकसान पहुंचाया गया था। जिसके बाद वन विभाग के द्वारा ग्राम पटकुरा के अमरसाय पिता घोरऊ मझवार ,केन्दी पति घोरऊ मझवार, ग्राम लब्ज़ी के आश्रित ग्राम जामा निवासी रवि, विजय, शांझो, आश्रित ग्राम लोटा ढोढ़ी निवासी रुंगसू पिता सोमारू, कोलाई, ननका पिता लोरधो, जगदीश पिता नान्हू,रामनाथ पिता सोमारू, मोहना /बखोरी, जगत राम पिता ननका,जंत्री यादव पिता सीता राम, रूपन पिता रघुवीर, रंजीत पिता गोविंद,प्रदीप केरकेट्टा पिता लूदा,जगेस्वर पिता नोहर साय, इन ग्रामीणों को जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव व वन क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी के हाथों से चेक के माध्यम से मुआवजा राशि प्रदान किया गया। इस दौरान सर कल प्रभारी नरसिंह यादव वीट कार्ड जगदीश व अन्य वनकर्मचारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।