तापस सन्याल /रिसाली : रिसाली निगम के कार्यपालन अभियंता आर. के. साहू 39 वर्ष की सेवाअवधि पूर्ण करने के पश्चात 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गये । ई.ई. श्री साहू का अधिकांश कार्यकाल भिलाई निगम मंे बिता। रिसाली निगम गठित होने के पश्चात प्रशासन द्वारा श्री साहू को कार्यपालनयंत्री के रूप में पदस्थ किया गया। विदाई समारोह में निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने ई.ई. श्री साहू को स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीफल भेंटकर उनके दीर्घायू जीवन और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। निगम आयुक्त ने अपने उद्बोधन में श्री साहू के सरल और विनम्र स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि विपरित परिस्थितियों में भी बिना विचलित हुए विभागीय कार्याे के निष्पादन में उनकी कार्यदक्षता सराहनीय रहा। खासकर टेंडर प्रक्रिया में उनकी कार्यकुशलता उपलब्धियों से भरा रहा है। नोडल अधिकारी ने कहा कि नवसृजित निगम होने और मेरे लिए नयी जगह होने के कारण मुझे ई.ई. श्री साहू का हर समय सहयोग प्राप्त हुआ। विदाई समारोह को स्वायतसाशी कर्मचारी संगठन के जिलाअध्यक्ष गोपाल सिन्हां ने भी सम्बोधित किया। विदाई समारोह में निगम के जनसम्पर्क अधिकारी शैलेष साहू, प्र. स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा, प्र. स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, कार्या. अधिक्षक देवव्रत देवांगन, उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, हिमांशु कावड़े, सहा. परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन, स्वास्थ्य जोनल सतीष देवांगन, लेखापाल ऐमन चन्द्राकर, आयुक्त स्टेनो देवेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे।
रिसाली निगम कार्यपालन अभियंता आर. के. साहू हुए सेवानिवृत्त, निगम प्रशासन ने दी ससम्मान विदाई
