प्रांतीय वॉच

शिक्षकों को प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स मानें :- संजय शर्मा

Share this

(सुरसाबाँधा / श्यामनगर /पांडुका ) महेंद्र सिंह ठाकुर | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्यसचिव छ ग शासन, स्वास्थ्य सचिव छ ग शासन, शिक्षा सचिव छ ग शासन को पत्र लिखकर शिक्षकों को प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स के रूप में कोरोना का टीका लगाने तथा 50 लाख का बीमा कवर देने की मांग की है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी,डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक,सहसचिव विनोद सिन्हा, संयुक्त सचिव यशवंत बघेल,प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू,जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन  ने कहा है कि शिक्षकों के लिए शाला बंद नही है, मध्यान्ह भोजन, जाति प्रमाण पत्र,10 वीं व 12 वीं परीक्षा, स्वैच्छिक  मोहल्ला क्लास आदि कार्यों से प्रतिदिन सैकड़ों छात्रों से नियमित संपर्क में है जिससे अब शिक्षक व बच्चो में संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है, जो जानलेवा साबित हो सकता है।शिक्षक भी प्रथम पंक्ति के कोरोना वरियर्स हैं जिनका सीधा संबंध देश के नौनिहालों से रहता है, शिक्षक सुरक्षित रहेंगे तो बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे, इसीलिए सभी शिक्षकों को बिना किसी उम्र बंधन के स्वास्थ्य कर्मचारियों के समान कोरोना का टीका लगाया जावे।शिक्षको को कोरोना के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरह बीमा की परिधि में लाया जावे तथा 50 लाख बीमा का प्रावधान किया जावे। शिक्षको के कार्यस्थल पर न्यूनतम जोखिम हेतु आवश्यक संसाधनों की पूर्ति किया जावे।मांग करने वालो में आई टी सेल गिरीश शर्मा, प्रांतीय प्रतिनिधि गीता शरणागत,जिला संयोजक भुवन यदु,घनश्याम दिवाकर,छन्नू सिन्हा,दिनेश निर्मलकर धनश्याम देवांगन  छगन पंचभिये लता ध्रुव, दिनेश्वर साहू,जितेंद्र सोनवानी, नंदकुमार रामटेके,नितिन बखारिया, रवि अग्रवार, बिसेलाल कुंजाम,बिरेन्द्र पवार,ब्लाक संयोजक परमेश्वर निर्मलकर, हुलस साहू,संतोष साहू,लतीफ खान,गोविंद पटेल,टिकेंद्र यदु,रामचरण दीवान,उमेश यदु,किरण साहू,प्रह्लाद मेश्राम,डगेश्वर ध्रुव,उबेलाल टण्डन,कमलेश बघेल, केशव सेन, नितिन बखरिया मुकुन्द कुटारे ,भगवंत कुटारे ,नोखे साहू,संजय यादव,सुरेश केला सहित जिले के शिक्षकों ने मांग की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *