क्राइम वॉच

महिला से सोने चांदी के जेवर लूटने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Share this

खेमराज / सिमगा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.03.21 को प्रार्थीया  विमला निषाद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 02.03. 2021 को रात्रि करीबन 8:00 बजे तीन अज्ञात नकाबपोश द्वारा प्रार्थीया  के दो नग  सोने की कान के टॉप्स सोने का तीन पत्ती गले का लॉकेट 02 नग  चांदी का पैर पट्टी एक नग शासन द्वारा मिला हुआ माइक्रोमैक्स कंपनी का मोबाइल नगदी रकम ₹300 जुमला कीमती ₹29300 को तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट कर ले गए की प्रार्थिया  की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमगा नरेश कुमार चौहान द्वारा लूट की कार्यप्रणाली के संबंध में आसपास थाना क्षेत्र में सुच्छमता से  पता तलाश कर शीघ्र अति शीघ्र प्रकरणों का निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया कि थाना प्रभारी सिंमगा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का कड़ाई से पालन करते हुए थाना सिमगा के स्टाफ की एक टीम गठित किया पुलिस टीम को जरिए मुखबीर एवं विशेष सूत्रों से पता चला कि संदेही नारायण उर्फ नारद देवांगन, राकेश कुर्रे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी राहुल सेन के साथ लूट करना कबूल किए तथा लूट के चांदी की पायल को बिक्री करने के लिए बल करण सेन को देना बताए की आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपियों के कब्जे पास से 1 जोड़ी सोने जैसे धातु की टाप्स 1 जोड़ी चांदी जैसे धातु की पैर पट्टी नगदी ₹300 को जप्त किया गया कि आरोपी नारायण उर्फ नारद देवांगन पिता कमल देवांगन उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 4 केवट पारा तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर 02.राकेश कुर्रे पिता गणेशु कुर्रे  उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 17 चीर घर के सामने तिल्दा  थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर 03. बलकरण सेन उर्फ गोलू पिता कुमार सेन उम्र 35 वर्ष साकिन भैरोगढ़ पारा वार्ड क्रमांक 3 तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना साबुत पाकर आरोपियों को गिरफ्तारी का आधार बताकर दिनांक 02.04. 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान उपनिरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर टोप्पो महिला आरक्षक अहिल्या वर्मा  आरक्षक धर्मेंद्र यादव केशव भट्ट खूम  लाल साहू अजय साहू शिवा चतुर्वेदी कृष्णा यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *