रायपुर। पीएससी की परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रतियोगी संघर्ष मंच के बैनर तले हो रहे इस प्रदर्शन में परीक्षार्थियों के साथ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं। बूढ़ा तालाब धरनास्थल पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी और कोचिंग संचालक प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीएससी की परीक्षा में गड़बड़ी रोकने की मांग की है। परीक्षार्थियों का कहना की पीएससी सवालों के उत्तर गलत देती है,और इसके बाद गलतियों का खामियाजा हमें भुगताना पड़ता है। छात्रों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं। छात्र आखिर कब तक इस मेंटल स्ट्रेस से गुजरते रहेंगे। छात्रों का आरोप है कि जो छात्र डिजर्व करते हैं वो रुक जाते हैं और जो डिजर्व नहीं करते उनका सलेक्शन हो जाता है। प्रदर्शनकारियों ने मांग भी कि है कि पीएससी अच्छे विशेषज्ञों की नियुक्ति करें, ताकि बार-बार के इस समस्या से निजात मिल सके।
पीएससी की गड़बड़ियों को लेकर परीक्षार्थियों और कोचिंग संचालकों का ‘हल्ला बोल’, बूढ़ा तालाब में धरना-प्रदर्शन
