महेन्द्र सिंह : श्यामनगर/ सुरसाबाँधा/ पांडुका : जनपद पंचायत फिंगेश्वर में विकासखंड स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल विधायक राजिम विधानसभाएअध्यक्षता पुष्पा जगन्नाथ साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष ने किया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुबाला रात्रे सभापति जिला पंचायत गरियाबंदए योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायतएभावसिंग साहू कांग्रेस जिलाध्यक्षएहोमन साहू सरपंच संघएव रेखा सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व श्रीफल फोड़कर किया गया। तत्पश्चात पंचएसरपंचएजनपद सदस्यएपंचायत सचिवएग्राम रोजगार सहायकएमहिला’ ’कमांडोएपत्रकारोंएमीडिया कर्मियोंएस्वच्छता समूहएसुरक्षा एवं विभिन्न क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावानो का सम्मान किया गया। इसी तारतम्य में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक धनीराम यदु प्रधानपाठक बोरिदएपूरन लाल साहू व्याख्याता बिजलीएभागचंद सहायक शिक्षक भेंड्रीएअमित शर्मा सहायक शिक्षक किरवईए विनोद कुमार साहू शिक्षक चैतराएउत्तम साहू सहायक शिक्षक कोपरा को मुख़्य अतिथि द्वारा श्रीफलएप्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना काल मे फिंगेश्वर विकासखण्ड में चल रहे मोहल्ला क्लास की संचालन हेतु शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने काफी तारीफ भी की थी। यह सम्मान मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तांडेएजिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकरएविकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहूए विकासखंड स्रोत समन्वयक चंद्रशेखर मिश्रा व ब्लाक इकाई फिंगेश्वर के शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।’
विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न
