प्रांतीय वॉच

अहिल्दा कोहरौद के बाद अब तुरमा सरपंच कि कुर्सी छीन गई

Share this
  • पक्ष में 10 मत, विपक्ष को मिले 01 मत, 1 वोट हुआ रिजेक्ट

कमलेश रजक /मुंडा : बलौदाबाजार ब्लाॅक के ग्राम पंचायत अहिल्दा और कोहरौद के बाद ग्राम तुरमा की सरपंच के विरूद्व लाया गया अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 मत पड़े, वही विपक्ष में केवल 01 मत सरपंच का पड़ा। एक मत रिजेक्ट हुआ। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद ग्राम पंचायत तुरमा की सरपंच रमला ध्रुव को पद मुक्त कर दिया गया है।

नाराज सभी 11 पंचों ने सौपा था एसडीएम को ज्ञापन

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तुरमा के ग्रामीणों ने 9 बिन्दुओं पर पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 के तहत अविश्वास प्रस्ताव पत्र एसडीएम को सौंपा था। अविश्वास प्रस्ताव पत्र के आधार पर एसडीएम ने तहसीलदार बलराम तम्बोली को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया सरपंच को हटाने का प्रस्ताव पारित
प्रस्ताव पर कार्रवाई को लेकर 23 मार्च को सभी पंच व सरपंच तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 व विपक्ष में 01 वोट पड़े। वही, एक मत रिजेक्ट हो गया। इस प्रकार सरपंच रमला ध्रुुव को हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

पंचों ने 9 बिन्दुओं पर एसडीएम को सौंपा था ज्ञापन 

पंचायत राज अधिनियम की धारा 21 के तहत 9 बिन्दुओं पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसमें पंचायत की बैठक में आय-व्यय की जानकारी नहीं देना, निर्माण कार्य की जानकारी नहीं देना, पंचायत के आय-व्यय के बारे में पुछने पर धमकी देना, सरपंच द्वारा पंचों के विरूद्व तानाशाही व्यवहार रखना, पंचायत के जनहित कार्यो में रूचि नहीं लेना, 14वें वित्त की राशि का दुरूपयोग कर राशि आहरण करना, बिना प्रस्ताव सूचना दिए पेड़ो की कटाई कर राशि का गबन करना, सरपंच पति का हर कार्य में हस्तक्षेप करना, सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य को शुरू करवाकर बंद कर दिया जाना, ग्राम के जनहित कार्यो में रूचि नहीं लेना व मनमानापूर्ण व्यवहार करना, इस प्रकार तुरमा के पंचो ने इन प्रमुख बिन्दुओं के आधार पर सरपंच को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। पंच फुलेश्वरी बाई, टीकमचंद टण्डन, दीपक बाई टण्डन, ममता साहू, खोलबाहरा पटेल, त्रिवेणी बाई साहू, रूखमणी बाई साहू, बाबूराम साहू, नंद राम देवांगन, खोलबाहरा पटेल ने सरपंच को हटाने के लिए प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिए।
बलौदाबाजार के तीन पंचायतों में हुआ अविश्वास प्रस्ताव पारित
जनपद पंचायत बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत अहिल्दा, कोहरौद के पश्चात ग्राम तुरमा में पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। जिसमें सरपंच के पक्ष में एक भी मत नहीं पड़े। वही पक्ष में 10 मत व 01 मत रिजेक्ट हो गया। इस प्रकार सरपंच रमला ध्रुव को पदमुक्त कर दिया गया। उक्त महिला सरपंच पदमुक्त होने के पश्चात आरक्षण के हिसाब से एस.टी वर्ग की महिला को ही 6 माह के लिए सरपंच पद का प्रभार दिया जायेगा।इस मौके पर तहसीलदार बलराम तम्बोली, पंचायत इन्स्पेक्टर आर.एस.मनहरे, पंचायत सचिव द्वारिका प्रसाद धिड़ले, कोटवार व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *