तापस सन्याल/भिलाई : सोमवार को सेक्टर 09 हास्पिटल भिलाई से 02 दिन के नवजात बेबी रूही शुक्ला पिता अमित शुक्ला निवासी ऋषभ नगर दुर्ग के स्वास्थ्य सुधार न होने पर एम्बुलेंस के माध्यम से सेक्टर 09 हास्पिटल भिलाई से बाल गोपाल हास्पिटल रायपुर भेजा गया। जिसकी यातायात व्यवस्था हेतु प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश में यातायात के समस्त अधिकारी – कर्मचारियांे द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कोरिडोर एवं रायपुर पुलिस की सहायता से मात्र 36 मिनट में एम्बुलेंस को सेक्टर 09 हास्पिटल भिलाई से बाल गोपाल हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया। जिसमंे हाईवे पेट्रोलिंग-01 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा ग्लोब चैक, निरीक्षक लता चैर, 25 मिनियन चैक उनि. प्रकाश सिंह पावर हाउस सउनि जोहन पन्ना, आर. संत मिश्रा, खुर्सीपार गेट में सउनि चंद्रिका प्रसाद, डबरापारा सउनि संतोष श्रीवास्तव, जनता स्कूल कंटिग प्रआर. वीरेन्द्र दिल्लीवार, सिरसा गेट प्रआर अयोध्या प्रसाद, चरोदा कंटिंग प्रआर. तोप सिंह पोर्ते डीएमसी कंटिंग में निरीक्षक डी.पी.पात्रे, बैक आॅफ बडौदरा कुम्हारी हाईवे पेट्रोलिंग-04, द्वारा मोर्चा संभाला गया।
यातायात पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को 36 मिनट में सेक्टर-09 हास्पिटल से बाल गोपाल हास्पिटल रायपुर पहुंचाया

