प्रांतीय वॉच

आत्म निर्माण से राष्ट्र निर्माण संकल्पित युवा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक संपन्न 

Share this
सम्मैया पागे/ बीजापुर : गायत्री परिवार निस्वार्थ भाव से समाज के उत्थान कल्याण में सदैव कार्यरत है इसी श्रृंखला में गायत्री परिवार के युवाओं की सक्रिय समूह युवा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक, शांतिकुंज हरिद्वार के संदेशवाहक दंतेवाड़ा गायत्री परिवार के सदस्य श्री अनिल कश्यप व रामा हपका के नेतृत्व में रविवार  को गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर में संपन्न इस बैठक में गायत्री परिवार के परिजन ने समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व की प्रतिबद्धता दोहराई तथा आत्म निर्माण से राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया। बैठक में बीजापुर जिला के चारों ब्लॉक से गायत्री परिवार के  परिजन शामिल हुए जिनमें जयपाल सिंह राजपूत, विजय बहादुर राजभर, संतोष अग्गीवार, बीरा राजबाबू, सरजू भास्कर, हेमंत साहू, नागेश सवरागिरि,पूर्णचंद बेहरा, जोगेश जंगम, चिनिता जंगम,खेमिन साहू,शशिकला मट्टी, सुखराम मट्टी,नागैया झाडी ,रामयश विश्वकर्मा,नरेन्द्र साहू ,संतूराम यादव, देवीसिंह कश्यप,के.धर्मदास, भरत वेलादी, के.शंकरैया,दशरू पदामी और अन्य परिजन उपस्थित थे। पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत के 28 जिलों में एक ही दिन एक ही समय सभी जिलों के युवा प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य मिशन के कार्यों को सुनियोजित संगठनात्मक रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। शांतिकुंज हरिद्वार की परियोजना हर हर गंगे हर हर गंगे के माध्यम से जनसामान्य तक गंगाजल तथा ज्ञान गंगा को पहुंचाना है। जिला युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए जिला युवा प्रकोष्ठ समन्वयक सरजू भास्कर के सहयोगी के रुप में सर्वसम्मति से हेमंत साहू को जिला युवा प्रकोष्ठ सह समन्वयक चुना गया। तथा जिला इकाई की सदस्य के रूप में चारों ब्लॉकों के युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक तथा सह समन्वयक को मनोनीत किया गया। बैठक में व्यक्ति निर्माण के चार आधार साधना संयम स्वाध्याय और सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह संदेश दिया गया कि व्यक्ति चार प्रकार के संयम के साथ संयमित जीवन व्यतीत करें तथा स्वाध्याय से आत्म उत्कर्ष कर समाज सेवा से अपना जीवन सार्थक बनाएं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *