प्रांतीय वॉच

शहीद दिवस 23 मार्च के अवसर पर देश की बात फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा आयोजित

Share this
  • सकारात्मक राष्ट्रवाद विषय पर युवाओं से अधिकतम 5 मिनट की वीडियो के माध्यम से प्रतियोगिता में जुड़ने का आह्वान । 
  • राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता को लेकर देश की बात फाउंडेशन द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है पोस्टर अभियान । 
समैया पागे/ बीजापुर : लोगों में देश प्रेम एवं सकारात्मक राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने तथा देश में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विचार के पुनर्जागरण हेतु देश की बात फाउंडेशन द्वारा आगामी 23 मार्च ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के युवाओं से आह्वान किया जा रहा है कि वह सकारात्मक राष्ट्रवाद की विचारधारा से जुड़कर इसे जन-जन तक लेकर जाने में सहयोग करें।क्षराष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता का विषय सकारात्मक राष्ट्रवाद रहेगा जिसके अंतर्गत प्रतिभागी 5 मिनट के अंदर सकारात्मक राष्ट्रवाद विषय पर अपना वीडियो रिकॉर्ड करके deshkibaatfoundation.com की  पर अपलोड कर सकते हैं और साथ ही अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 8800589339 पर सम्पर्क कर सकते हैं। राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता को लेकर देश की बात फाउंडेशन द्वारा सभी राज्यों में पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है तथा विश्वविद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों से मिलकर उनको सकारात्मक राष्ट्रवाद की मुहिम से जुड़ने तथा इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *