प्रांतीय वॉच

स्वस्थ दांतों के लिए दिन दो बार ब्रश करे एवं समस्या होने पर डॉ को दिखाए

Share this
  • विश्व मुख दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को दी गई मुख रोग संबंधित जानकारी एवं डेंटल किट का वितरण
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर :  विश्व मुख दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ दंत चिकित्सक डॉ रंजना चंद्राकर के द्वारा जैजैपुर स्थित गोकुल डायमंड स्कूल में उपस्थित छात्र छात्राओं को मुख रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ रंजना में बताया कि हम छोटी छोटी सावधानियां बरतने से मुख एवं दांतों समस्याओं से निदान पा सकते है। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत उसको डॉक्टर को दिखाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि दांतों की सभी प्रकार की समस्याओं जैसे दांतों का पीलापन, सड़न, दर्द, पायरिया,शामिल है। इसके लिए लोगों का मूल रूप से दांतों की साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा तंबाखू, गुटके, सिगरेट,का  सेवन भी मुख संबंधित बीमारियों एवं कैंसर का प्रमुख कारण है। उन्होंने इससे बचने के लिए इन सब चीजों के सेवन नही करने की सलाह देते हुए बताया कि, दांतो की बेहतर सफाई के लिए दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह देते हुए खानपान की सावधानी के बारे बताया। मुख संबंधित समस्याओं से बचने के लिए चिपचिपे पदार्थ कम खाने एवं भोजन में हरी सब्जियां फल फूल खाने की सलाह दिए। कार्यक्रम के अंत मे वहां मौजूद छात्र छात्राओं को डेंटल कीट का भी वितरण किया गया। इस दौरान डॉ संजीव अहिरवार,डॉ प्रतिभा अहिरवार, डॉ भूपेन्द्र श्रीवास, ममता चंद्रा आदि उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *