प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ प्रदेश के चेंबर ऑफ कॉमर्स पर जय व्यापार चैनल का कब्ज़ा, अमर बने अध्यक्ष

Share this
अक्कू रिजवी/ कांकेर : छत्तीसगढ़ के बहुप्रतीक्षित चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव का फैसला हो चुका है जिसमें अमर पारवानी के नेतृत्व में जय व्यापार पैनल पूरी तरह छा गया है। छत्तीसगढ़ कैट के प्रदेश मंत्री आरिफ शेखानी ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि अमर पारवानी अध्यक्ष बन चुके हैं और अजय भसीन प्रदेश महामंत्री तथा उत्तम गोलछा प्रदेश चेंबर के कोषाध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। कांकेर के व्यापारियों ने भी  इसी पैनल को समर्थन दिया था। अत: यहां भी देर रात तक आतिशबाजी तथा मिठाई वितरण चलता रहा । जिसमें  उत्साह पूर्वक भाग लेने वालों में कांकेर चेंबर के अध्यक्ष दिलीप खटवानी ,  कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वली मोहम्मद , कैट के प्रदेश मंत्री आरिफ शेखानी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरनेक सिंह औजला ,वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राधाकृष्ण मोटवानी कैट इकाई के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह प्रदीप जायसवाल मोहम्मद रफीक राजकुमार पंजाबी कन्हैया बुधवानी तथा हनीफ शेखानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शहर के सभी व्यापारियों ने भी व्यापार पैनल की विजय पर हर्ष प्रकट किया अध्यक्ष महोदय ने हमेशा व्यापारी हित पर ध्यान देने तथा सबका साथ देने का वादा किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *