प्रांतीय वॉच

विश्वकर्मा समाज के लोग ईमानदार और मेहनत कस लोग है : स्मृति नीरज ठाकुर 

Share this
  • कोसरिया विश्वकर्मा समाज राज्य स्तरीय महासभा के वार्षिक आयोजन में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर
यामिनी चंद्राकर/ छुरा : गरियाबंद जिले के कोसरिया विश्वकर्मा समाज का दो दिवशीय राज्य स्तरीय महासभा वार्षिक सम्मेलन शनिवार को छुरा ब्लाक के कोठीगांव में सम्पन्न हुआ।इस कोसरिया विश्वकर्मा समाज के वार्षिक कार्यक्रम का शुभारंभ में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में स्मृति नीरज ठाकुर अध्यक्ष जिलापंचायत गरियाबंद उपस्थित हुए,कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्तिक राम विश्वकर्मा अध्यक्ष महासभा कोसरिया विश्वकर्मा समाज, विशेस अतिथि के रूप मे सैयद चिराग अली उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, अमित मिरी सचिव युवा प्रदेश कांग्रेस,नीरज सिंह ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गरियाबंद, श्याम लाल सोरी जिला वनोपज उपाध्यक्ष, सतवती सोरी जनपद सदस्य छुरा,चमेली बाई कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत कोठीगांव,दयालु राम कुंजाम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कोठीगांव, के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।इस दौरान समाज के लोगो ने अतिथियों का बाजे गाजे के साथ  स्वागत करते हुए कार्यक्रम में पहुचे अतिथियों का साल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा भगवान विश्वकर्मा के छाया चित्र की पूजा अर्चना करते हुए दिप प्रवज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस सामाजिक कार्यक्रम में बडी संख्या में 15 राज के  सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस मौके पर मुख्यअतिथि  जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग ईमानदार और मेहनत कस लोग है आज आप लोगो के आमंत्रण पर आपके बीच उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो मेरे लिए गौरव की बात है आपके इस स्नेह के लिए मैं आप लोगो की आभारी हूं  आज समाज को संगठित करने के लिए इस तरह का सम्मेलन बहुत जरूरी है इस तरह के सामाजिक सम्मेलन होने से समाज के लोगो को एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है साथ ही समाज के लोगो को अपनी समस्या को समाज बीच रखने में आसानी होती है। आज कुछ लोग बोलते है कि गरियाबंद जिले का विकास नही हो रहा है ये बात गलत है आज गरियाबंद जिला निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और हम सब मिलकर गरियाबंद जिला को नई ऊंचाइयों तक पहुचाएंगे ये हमारा संकल्प है इसके लिए आप सब महिलाओ को आगे आना होगा आज महिलाए सिर्फ घर के चूल्हा चौकी  तक ही सीमित नही है आज महिला पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है पहले महिलाए सिर्फ घरेलू काम काज तक ही सीमित थी लेकिन आज की महिलाए चाहे राजनीति हो या सरकारी नोकरी सब मे पुरुषों को टक्कर दे रही है इस दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने समाज के लोगो की मांग पर विश्वकर्मा सामाज भवन निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि अगला सम्मेलन आपके नए सामाजिक भवन में होगा।इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक व जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के उपाध्यक्ष डॉ सैयद अली ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान को सृस्टि का निर्माता कहा जाता है आप विश्वकर्मा समाज के लोग धन्य है जो इस समाज मे पैदा हुए है विश्वकर्मा समाज आदिकाल से कलाकृति  के नाम से जाने व पहेचाने जाते है समाज अपनी कला को जीवित रखे और समाज को आगे बढ़ाना है तो संगठित रहे समाज को नई ऊंचाइयों तक अगर पहुचाने है तो इसके लिए समाज के लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देना होगा और अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें ताकि समाज के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सके। छुरा ब्लाक के ग्राम कोठीगांव में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय विश्वकर्मा महासभा के आयोजन में कोसरिया विश्वकर्मा समाज के सरंक्षक जागेश्वर विश्वकर्मा, नारद सिंह विश्वकर्मा, अवधराम विश्वकर्मा, गंगाराम विश्वकर्मा, तुलाराम विश्वकर्मा कार्तिक राम विश्वकर्मा ,मानसिंह विश्वकर्मा सहदेव ,विश्वकर्मा रामविलास ,विश्वकर्मा ,श्याम लाल विश्वकर्मा ,जेठू राम विश्वकर्मा, प्रभु लाल विश्वकर्मा, चंद्रभान जोहन सिंह कार्तिक राम सुरेश सुंदरलाल बरा तू राम बलिराम किरण कुमार रमेश रमेश तुलाराम विष्णु राम माधवराम दयाराम मनोज राम भानु राम कोमल सिंह मोहित राम गोपाल शिवकुमार रघुवर मोती बलिराम सुखचैन जयतु राम गणेश राम दाऊ लाल उत्तम भाव राम मीना लाल शिवप्रसाद महेश देवेंद्र कार्तिक राम महेश राम मुकुल उमेंद्र कल्याण कुमार श्री लाल गुरुवारी बलाराम ललित शोभा राम नारद श्यामलाल सहदेव मोहन जीवनलाल जितेंद्र गंगाराम आत्माराम बहादुर मंगलू राम लोकेश्वर पवन सिंह महेश कन्हैया लाल रोहित उदय विजय भूषण यादराम तुलसी पुनीत राम हीरालाल कमल सिंह सियाराम रुकमणीबाई नंदकुमार भोजराम तुकाराम सहित बड़ी संख्या में अन्य जिलों के सामाजिक लोगो ने हिस्सा लिया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *