प्रांतीय वॉच

संकरी में पाँच दिवसीय रामायण समारोह एवं मानसगान प्रतियोगिता में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू

Share this
कमलेश रजक/ मुंडा : शनिवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत संकरी प में आयोजित पांच दिवसीय रामायण समारोह एवं प्रतियोगिता में संसदीय सचिव छ. ग. शासन एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू शामिल हुई। उन्होंने अतिथियों सहित प्रभु श्रीरामचंद्र के छायाचित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की तथा ग्रामवासियों को रामायण आयोजित करने पर शुभकामनाएं दी। विधायक शकुंतला साहू ने तुलसीदास के रचा रामायण तो गंगा बहा दिया, भवसागर  पार उतरने को एक नौका बना दिया “”  दोहे से उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम भगवान श्रीराम चंद्र द्वारा स्थापित आदर्शों को आत्मसात कर भवसागर को पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण की सबसे बड़ी सिख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो लेकिन अच्छी नियत एवं गुणों के कारण सच्चाई की ही जीत होती है। इसीलिये हमे सदैव सच्चाई के रास्ते पर ही चलना चाहिए। रामायण हमे भाईचारा की शिक्षा देता है। एक ओर जहां लक्ष्मण ने 14 साल भाई राम के साथ वनवास किया वहीं दूसरे भाई कैकेयी के पुत्र श्री भरत ने राजगद्दी के अवसर को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि रामायण का प्रत्येक चरित्र भगवान श्रीराम माता सीता लक्ष्मण भरत हनुमान सुमित्रा सभी निःस्वार्थ भाव से त्याग, समर्पण बलिदान एवं अनन्य भक्ति की शिक्षा देते हैं। विधायक  ने कहा कि रामायण हमें भक्ति में शक्ति एवं विश्वास की शिक्षा देता है, जिस तरह से भगवान का नाम लिखने से पत्थर तैरने लगे और प्रभु श्रीराम का नाम लेकर सम्पूर्ण वानर सेना सेतु बनाकर सागर पार कर गए उसी प्रकार प्रभु श्रीरामचंद्र की भक्ति से हम इस भवसागर को पार हो सकते हैं। प्रभु श्रीराम ने प्रेम, दया एवं समान भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र, पति, भाई और एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसिलए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। कार्यक्रम को  खिलेंद्र वर्मा बाबूखान ने भी संबोधित किया। मंच संचालन हेमंत साहू द्वारा किया गया । इसके पूर्व विधायक के पहुचने पर लोक सिंगार मानस परिवार आमाकोनी (सुहेला) द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। ग्रामवासियों एवं रामायण समिति के सदस्यों द्वारा विधायक को भगवान श्रीरामचंद्र का फोटो भेंटकर सम्माननित किया गया।इस अवसर पर श्री खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, गणेश शंकर जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सुनील कुर्रे अध्यक्ष अनु.जाती प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस पलारी, माहेश्वरी कुर्रे,बाबूखान वरिष्ठ पत्रकार, धनसिंह साहू, डॉ टीआर साहू, गाँधी राम साहू, संतोष साहू सरपंच, चंद्रशेखर वर्मा उपसरपंच, हेमंत साहू, रमेश साहू, रमेश वर्मा, लखेश्वर सेन, गौत राम साहू, संतोष सेन, लेखराम टंडन, नीलकंठ यादव, कुंज बिहारी साहू, नीलकमल साहू, मोहन लाल टंडन, गयाराम साहू, कमलेश साहू, माखन लाल वर्मा, विजय यादव, दुलरुवा साहू, छेदुराम चंद्राकर, अयोध्या दस वैष्णव, दुर्गा प्रसाद वर्मा, कुंज राम साहू राजेन्द्र यादव, श्रीमती बिंदा बाई यादव अमरीका साहू,ललित साहू,नंदिता साहू,खिलावन साहू,अगेश्वरी साहू,सावित्री सेन,तिजाई राम साहू गणेश राम साहू,बद्री सेन मंशा राम साहू,चंद्रशेखर साहू, पंचगण बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *