संतोष ठाकुर/ तखतपुर ।आज ग्राम चोरमा में आयोजित अखंड नवधा रामायण के विसर्जन पूर्व बिलासपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता धनंजय क्षत्री व पूर्व सरपंच अध्यक्ष धनंजय सिंह क्षत्री के द्वारा ग्राम के वरिष्ठ जन , आयोजित समिति के समस्त सदस्य को तिलक लगाकर श्री राम दरबार प्रतिक व श्रोता समाज को वैभव लक्ष्मी आरती व हनुमान चालीसा मंत्र भेट कर आशीर्वाद लिया।
- ← आपके द्वार आयुष्मान कार्ड”की निशुल्क सेवा पाने म्युनिस्पल स्कूल में पहुचे वार्ड व क्षेत्रवासी – अनुपमा शाखा यादव
- प्राचार्य पद पर शीघ्र पदोन्नति नही होने पर ब्याख्याता संघ करेगा उग्र आंदोलन →