प्रांतीय वॉच

प्राचार्य पद पर शीघ्र पदोन्नति नही होने पर ब्याख्याता संघ करेगा उग्र आंदोलन

Share this

संतोष ठाकुर/ तखतपुर। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रांतीय निकाय की बैठक में व्याख्याता से प्राचार्य पद पर शीघ्र पदोन्नति नहीं करने पर आंदोलन और कोर्ट में इंटर वेशन करने का निर्णय लिया है व्याख्याता संघ के प्रांतीय निकाय की बैठक में लिया गया है।प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जहां पर  निर्णय लिया गया कि यदि ब्याख्याता से प्राचार्य पद पर तत्काल  पदोन्नति  नहीं की जाती है और पदोन्नति नहीं दी जाती है तो ब्याख्याता संघ  उग्र आंदोलन करेगा तथा कोर्ट में भी इंटरवेशन करेगा इसके साथ ही संघ ने हिंदी माध्यम के स्कूलों को बंद कर अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने का भी विरोध किया है संघ ने मांग किया है कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूल भले ही खोले जाएं लेकिन उसके बदले हिंदी माध्यम के स्कूलों को बंद ना किया जाए यदि इस स्कूल को बंद किया जाएगा तो व्याख्याताओं और प्राचार्य के सैकड़ों पद समाप्त हो जाएंगे और पदोन्नति के अवसर भी कम हो जाएंगे । बैठक में संघ की सदस्यता के साथ-साथ तृतीय समय मान वेतनमान पर आवश्यक पहल करने और एससीईआरटी लोक शिक्षण संचालनालय तथा वन विभाग के कर्मचारियों को छठवां वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता मिल रहा है परंतु  शिक्षा विभाग में   गृह भाड़ा भत्ता कम  मिल रहा है  इसके लिए संघ का प्रतिनिधिमंडल लोक शिक्षण संचालक से मिलकर इस पर पहल की मांग करेगा बैठक में संघ के वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष टी आर वर्मा ने प्रस्तुत किया।अंत में संघ के दिवंगत दिनेश शुक्ला और कमलेश्वर बघेल को श्रंद्धाजलि दी गई।संचालन महामंत्री राजीव वर्मा और आभार प्रदर्शन गोवर्धन झा ने किया इस अवसर पर राम नरेश त्रिवेदी ,अभय कुमार मिश्रा, यशवंत साहू ,,सुरेश अवस्थी, डॉ सीमा श्रीवास्तव, पीके नगरिया, रविशंकर सोनी,  माणिकलाल मिश्रा, एम सी राय, व्ही एन वैष्णव, राजेश शर्मा, माधो सिंह राघवेंद्र मिश्रा, अश्विनी शर्मा अशोक कश्यप, नरेंद्र सोनी,राजेश पांडेय, अरुण साहू, जनक राम साहू,दिलीप राहंगडाले, श्रीमती संगीता अनम, दीपा सावरकर, समिधा उपासने, फणीन्द्र शर्मा, संजय चंद्राकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *