प्रांतीय वॉच

श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू

Share this
महेन्द्र सिंह/ पांडुका/ श्याम नगर /सुरसा बांधा :-क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेंडरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन श्रद्धेय पं ऋषिकेष तिवारी जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से उपस्थित श्रद्धालुओं को परीक्षित मोक्ष एवं तुलसी विवाह के बारे में विस्तार से बताया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आज क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू भी उपस्थित हुए उनके साथ जनपद सदस्य दीपक साहू एवं ग्राम पंचायत भेंडरी के सरपँच मोहन साहू,ग्रामीण अध्यक्ष खेलूराम साहू,उपसरपंच आंनद साहू,भी उपस्थित थे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि इस पुण्य अवसर पर आकर मैं धन्य हो गया और आप सभी का एवं व्यासपीठ का मुझे आशीर्वाद प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज की एकजुटता का परिचय मिलता है और हम सब पूण्य के भागी बनते है। समय-समय पर इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। इस मौके पर जनपद सदस्य दीपक साहू ने ग्रामवासियों  की एकजुटता की तारीफ की और कहा कि आज उन्होंने इस पूण्य अवसर पर हमें बुलाया इसके लिए मैं सबका हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।सरपंच मोहन साहू ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारे ग्रामवासियों द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है, जिसके लिए सभी ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर टिकेश्वर साहू,भूषण साहू,भागवत साहू,श्यामगिरि गोश्वामी,राजाराम साहू,मुकेश ध्रुव,पोखराज साहू,बेदराम निषाद,दाऊलाल साहू,लोमश साहू,कुमार यादव,होरीलाल साहू,एवं शिष्य मंडल व ग्राम वाशी उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *