पुलस्त षर्मा / मैनपुर / मैनपुर : आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव पिछले एक सप्ताह से असम में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार में लगातार जनसम्पर्क कर रहे है, असम विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव विनोद वर्मा, राजेश तिवारी, गिरीश देवांगन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से आये मोहित ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस जनक ध्रुव प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस, कुलदीप ध्रुव जिलाध्यक्ष रायपुर आदिवासी कांग्रेस चन्दू साहू भाटापारा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 ( राहा ) विधानसभा के धेगोली ऐती ( मंडल) के बुथ क्रमांक (9) धेगोली गांव बुथ नंबर (6) लॉफुलाबोरी गांव बुथ नंबर (7) जोंगल ( बलाहुगार गांव ) तथा रंथाली (मंडल) से 09 बुथो पर बैठक लेकर बुथ प्रबंधन एवं झण्डा बेनर पोस्टर मतदाता सूची वितरण के साथ कांग्रेस प्रत्याशी शशिकांता दास के लिए सघन प्रचार प्रसार किया जा रहा है । जिसमे मुख्य रूप से हमारे साथ मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस के सभी साथी उपस्थित हो रहे है आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने बताया कि असम में कांग्रेस को भारी लोगो का समर्थन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आदिवासी कांग्रेस के नेता असम चुनाव में लगातार कर रहे है चुनाव प्रचार
