तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : मानव तस्करी में षामिल आखिरी आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने 4 माह बाद गिरफतार कर लिया है। डोंगरगढ़ की महिला को अगवा कर हरियाणा में बेच देनें के मामलें में 9 लोगों की गिरफतारी हुई है। टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अजय कुमार मेघवाल खेडला थाना पीलानी जिला झूंझुनू राजस्थान को डोंगरगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और छत्तीसगढ़ पहुंची। इसके पूर्व भी पुलिस की टीम तीन बार राजस्थान रवाना हुई थी लेकिन लगातार लोकेषन बदलनें की वजह से पुलिस खाली हाथ ही लौटी। आरोपी के खिलाफ पीलानी थाना में आबकारी व चोरी के मामलें पहलें ही दर्ज थे। राजस्थान पुलिस के माध्यम से डोंगरगढ़ पुलिस ने रैकी की और चैथी बार में आरोपी को गिरफतार कर लिया। आरोपी ने अगवा महिला का सौदा कर बेचना स्वीकार किया है। बता दें कि मामलें में अब तक डोंगरगढ़ पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफतार किया है। आरोपी अजय आखिरी आरोपी था जो पुलिस को चकमा देकर लगातार पता बदलकर फरार था। पीड़िता महिला के बयान के बाद मानव तस्करी की तार छत्तीसगढ़ के अलावा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान जैसे बड़े राज्यों से जुड़े हुए है। वहीं तस्करी में षामिल मुख्य सरगना साजदा के कनेक्षन दूसरें राज्य के दलालों से थे। जो वैवाहिक विज्ञापन देखकर अधिक उम्र वालों को अपना निषाना बनातें थे और अगवा हुई महिला का सौदा कर बेच देते थे। प्रकरण में रायपुर की भाजपा महिला नेत्री गंगा पाड़े का भी नाम सामनें आया था। सभी आरोपी गिरफतार हो चुके है।
महिला का सौदा कर बेचनें वाला आखिरी आरोपी 4 माह बाद राजस्थान से गिरफतार
