नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। परमबीर सिंह के इस पत्र से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। इस पत्र में एंटीलिया केस में फंसे सचिन चाजे का जिक्र है। इस पत्र के माध्यम से परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने उद्धव को लिखा खत- गृह मंत्री अनिल देशमुख हर महीने मांगते थे 100 करोड़ रुपए पूर्व कमिश्नर ने अनिल देशमुख पर हर महीने 100 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि परमबीर सिंह को हाल ही में मुंबई कमिश्नर पद से हटाया गया था। परमबीर ने अपने पत्र में लिखा है कि सचिन वाजे ने मुझे बताया था कि अनिल देशमुख ने उससे हर महीने 100 करोड़ रुपये करने को कहा था। इसको लेकर गृहमंत्री ने अनिल देशमुख को कई बार अपने आवास पर बुलाया था और उनको हर महीने 100 करोड़ की वसूली करने का लक्ष्य दिया था। अनिल देशमुख ने वाजे से कहा था कि मुंबई में करीब 1750 बार, रेस्टोरेंट और दूसरी जगह हैं, जहां से 40 से 50 करोड़ रुपये इकट्ठा किया जा सकता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और ना ही इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। जानकारी यह भी मिल रही है कि इस पत्र में परमबीर सिंह के हस्ताक्षर भी नहीं है। लेकिन इस मामले में अनिल देशमुख का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि परमबीर सिंह खुद ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ऐसे आरोप लगाए हैं। वहीं इस पत्र के सामने आने के बाद बीजेपी हमलावार हो गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पत्र के माध्यम से जो आरोप लगाए हैं वो गंभीर हैं… महाराष्ट्र के गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए या मुख्यमंत्री को उन्हें हटाना चाहिए।
पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने उद्धव को लिखा खत- गृह मंत्री अनिल देशमुख हर महीने मांगते थे 100 करोड़ रुपए
