प्रांतीय वॉच

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : महिला एवं बाल विकास विभाग व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के संयुक्त तत्वाधान में महिला जागृति शिविर एवं महिला सम्मान समारोह हुआ आयोजन

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 16 किमी दूर ग्राम पंचायत शोभा में आज 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय महिला जागृति शिविर एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बिहान एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा जागरूकता नारो के साथ जूलूस निकालकर किया गया पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग मैनपुर द्वारा विकासखंड स्तरीय महिला जागृति शिविर में महिला अधिकारो के प्रति जानकारी दिया गया। कार्यक्रम मे अतिथियों द्वारा कोविड 19 कोरोना काल मे कोरोना वारियर्स के रूप में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ढोलसरई की कार्यकर्ता सुरेखा, गाजीमुड़ा कुमारी संतोषी, लारीपारा श्रीमती शैलेन्द्री मरकाम, कुपोषण मुक्त आंगनबाड़ी हेतु सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती लीलावती सेन, टांगापानी की कार्यकर्ता मेहतरीन, गौरगांव 3 कु. सुशीला, गरहाडीह श्रीमती ललिता दास एवं महिला स्व सहायता समूह बिहान में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं का साल श्रीफल प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी नरसिंह ध्रुव नेे महिला अधिकारो एवं विभागीय योजनाओ के संबंध में जानकारी देते हुए महिलाओं को विभागीय योजनाओ का लाभ लेने अपील किया गया पश्चात् विभाग द्वारा गर्भवती माताओं को गोदभराई सुपोषण कीट का वितरण कर किशोरी बालिकाओं के लिए खेलकूद, प्रश्न्नोत्तरी व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कृत भी किया गया। महिला सम्मान समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में बिहान से जुड़ी महिलाओं द्वारा आजीविका प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाया गया जहां बिहान द्वारा निर्मित उत्पादो के संबंध में महिलाओं को जानकारी दिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्यकार्यपालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह धु्रव, पर्यवेक्षक श्रीमती नीता अवधिया, श्रीमती लीलावती सेन, विकासखंड प्रबंधक हेमंत तिरकी, दिनेश सांडिल्य, क्षेत्रीय समन्वयक विजय रात्रे, पर्यवेक्षक श्रीमती रामेश्वरी वर्मा, पदमिनी सिन्हा, कलेंद्री, जगमोहन बाई, सुरेश आडवाणी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व सहायता समूह की महिला ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *