प्रांतीय वॉच

कम वोल्टेज के चलते किसान परेशान फसल हो रहे नुकसान

Share this
 
  • लो वोल्टेज से परेशान ढोंडरा, गुहाबोरण्ड, देवडोंगर के किसान कलेक्टर से मिलकर की शिकायत
प्रकाश नाग/ केशकाल : विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ग्राम ढोंडरा और माकड़ी के ग्राम गुहाबोरण्ड, देवडोंगर के कई किसान सोमवार को कलेक्टर व विद्युत अधिकारियों को मिलकर लो वोल्टेज तथा बार बार ट्रिप होने की शिकायत किये। इस दौरान किसानों ने बताया कि ग्राम ढोंडरा, गुहाबोरण्ड, देवडोंगर की बिजली लाइन को बड़बत्तर में जोड़ने के कारण लो वोल्टेज एवं बार बार ट्रिप होने के कारण इन तीनों ग्राम के किसानों की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि रबी सीजन में किसानों के सामने एक बार फिर बिजली कटौती से आफत आ खड़ी हुई है। विगत कई दिनों से ढोंडरा,गुहाबोरण्ड,देवडोंगर के किसान विद्युत की आंख मिचौली और कम वोल्टेज से खासे परेशान हैं। कम वोल्टेज मिलने से किसानों की विद्युत मोटर जलकर खराब हो रही हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विद्युत से परेशान कृषकों व उपभोक्ताओं की समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है।
कम वोल्टेज के चलते किसान परेशान फसल हो रहे नुकसान
 
वहीं खाद-बीज और जुताई की समस्या झेलने के बाद किसान अब सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं। क्योंकि विद्युत कटौती व कम वोल्टेज के चलते सिंचाई कार्य बाधित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे में महज 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल रही है। ऐसी स्थिति में गेहूं की फसल का सिंचाई कार्य नहीं हो पा रहा है। यहां बिजली आपूर्ति के नाम पर घोर लापरवाही बरती जा रही है। बिजली आने-जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। आपूर्ति होती भी है तो लो वोल्टेज के कारण उसका कोई मतलब नहीं रहता।
किसानों द्वारा रबी फसल में गेहूं,चना, मटर, सरसों,मक्का धान सहित अन्य फसलें खेतों में लगाई गई है। जिन्हें पानी देने के लिए खेत में लगे बोर, कुआं में लगी विद्युत मोटर पंप लो-वोल्टेज के कारण चल नहीं पा रहे हैं।जिसके कारण सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। किसान विद्युत कम्पनी के कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी परेशानी हल करने कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। वहीं पीड़ित गांव के कृषकों ने कहा कि यही हालात रहे तो उनकी फसल सूख सकती है।कृषकों ने कलेक्टर से अविलम्ब उनकी समस्या का सुलझाने व लापरवाह विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों की खोज खबर लेने की अपील की है।वहीं कलेक्टर ने भी जल्द ही समस्या को पूरा करने का आश्वासन दिया।इस दौरान दोनों ही पंचायत के सरपंच सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *