प्रांतीय वॉच

जिला पंचायत की बैठक में चंद्रशेखर साहू ने उठाये महत्वपूर्ण मुद्दे

Share this

महेन्द्र सिंह/पाण्डुका : जिला पंचायत गरियाबंद की सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दे छाए रहे।सभी सदस्यों ने जनहित के विषयों को लेकर पटल पर अपनी बात को प्रमुखता से रखा। राजिम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने आज के इस सामान्य सभा की बैठक में अपने तीखे तेवर दिखाए और सवालों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं को रखा।उन्होंने सर्वप्रथम फिंगेश्वर ब्लॉक के कुंडेलभांठा धान संग्रहन केंद्र में दंतैल हाथी के हमले के द्वारा एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत पर वन विभाग को घेरते हुए मजदूर के एक आश्रित को वन विभाग में नौकरी एवं दूसरे को मार्कफेड में नौकरी देने की माँग रखी साथ ही अतिशीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने का मामला उठाया साथ ही वन विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर निरंकुशता का आरोप लगायाएउन्होंने कुंडेलभांठा में ही धान संग्रहन केंद्र के डेनेज निर्माण में एकलस्तरीय भूसी का प्रयोग किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि नियमानुसार द्विस्तरीय डेनेज निर्माण क्यों नहीं किया गया घ् इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू व चंद्रशेखर साहू ने मैनपुर ब्लॉक में 2005.2007 तक शिक्षाकर्मी भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की जांच उपरांत भी दोषी शिक्षाकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने का मामला उठाते हुए माहभर के भीतर कार्रवाई से अवगत कराने की माँग की।इसके अतिरिक्त मैनपुर विकासखंड के बिरिघाट में हुए डेढ़ करोड़ रुपए के पौधरोपण घोटाला के दोषियों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी व आगामी बैठक में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही।
सदस्य चंद्रशेखर साहू ने बेरोजगारों की माँग को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि पशुपालन विभाग में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की भर्ती में विलंब कर अब तक भर्ती क्यों नहीं किया गया यदि डीएमएफ फंड में राशि का अभाव है तो भी विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए और जब डीएमएफ में राशि उपलब्ध हो जाये तो वेतन जारी की जा सकती है इस पर पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी ने कलेक्टर से मार्गदर्शन लेकर शीघ्र विज्ञापन जारी करने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने धान उपार्जन केंद्रों में जाम पड़े धान के परिवहन न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि परिवहन न होने से धान की सुखत बढ़ती जा रही है साथ ही प्लास्टिक बारदाने में कई गई धान खरीदी के कारण बारदाने जल्दी खराब हो रहे हैं व बेमौसम बरसात से धान के खराब होने का अंदेशा है जिसकी भरपाई सहकारी समितियों को करनी पड़ेगी जो समिति के हित में नहीं है इसकी तत्काल उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सामान्य सभा की बैठक में चंद्रशेखर साहू ने मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरगीगुड़ा में सीईओ के फर्जी सील और हस्ताक्षर कर जाली राशन कार्ड जारी करने का मामला उठाते हुए तत्काल जाँच की मांग की इसके अलावा जिला पंचायत की सामान्य सभा से दो करोड़ पचासी लाख रुपए की राशि का अनुमोदन विकास कार्यों के लिए किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *