चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चिरमिरी के विवेकानंद भवन में नारी प्रतिभा सम्मान समारोह और स्कूटी रैली नारी सशक्तिकरण और नशा मुक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । कार्यक्रम के संयोजक विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चिरमिरी क्षेत्र के समस्त महिला संगठनों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम 7 मार्च 2021 रविवार गोदरी पारा विवेकानंद भवन में किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनय जयसवाल विधायक, अध्यक्षता कंचन जयसवाल, महापौर नगर पालिक निगम चिरमिरी विशिष्ट अतिथि गायत्री बिरहा सभापति नगर पालिक निगम चिरमिरी, चंद्र मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक कोरिया, घनश्याम सिंह एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र,डॉ नम्रता सिंह सीएमओ सेंट्रल हॉस्पिटल बतौर अतिथि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होंगे ।
चिरमिरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 7 को

