संतोष ठाकुर/तखतपुर । पानी की दुरुपयोग रोकने के लिए तखतपुर नगर के वार्ड क्रमांक 3 टिकरी पारा व चंडी चौक वार्ड क्रमांक 11 में एल्डरमेन निधि से अजमत नट्टू जायसी एल्डरमेन के द्वारा पानी की टँकी स्थापीत कराई गई। नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास ने कहा कि हम सभी का दायित्व है।कि पानी का एक बूंद भी ब्यर्थ न जाने दे। इसके लिए बोर के पास टंकी लगाई गई है। नगर के वार्ड तीन एवं वार्ड ग्यारह में एल्डरमैन अजमत नट्टू जायसी द्वारा अपने निधी से पानी की टंकी लगवाया गया । इस दौरान उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बाला ठाकुर, मुकीम अंसारी ,पार्षद लक्ष्मी यादव, सुनील आहूजा, कैलाश देवांगन ,शिव देवांगन कोमल सिंह ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि हरविंदर हुरा, जितेंद्र शुक्ला, संजय गुप्ता उपस्थित रहे।
हम सभी का दायित्व है, कि पानी का एक बूंद भी ब्यर्थ न जाने: मुन्ना श्रीवास

