तापस सन्याल/ दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग का पोटियाकला वार्ड में स्थित ट्रेचिंग ग्राण्उड का आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा जायजा लिया गया । उन्होनें डम्प हो रहे गीले कचरे से खाद बनाने निर्देश दिये । साथ ही पुरानी पड़ी खाद मशीन को सुधारने कहा । ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बनाये गये विण्डोज का भी निरीक्षण कर उससे खाद बनाने की विधि को समझकर खाद बनाकर जगह खाली करने कहा । इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, राजकुमार पालिया, पीयूआई शेखर वर्मा एवं अन्य मौजूद थे ।
माॅनिटरिंग निरंतर करें-
आयुक्त मंडावी ने कहा शहर से 2 से 3 टन कचरा रोज ट्रेचिंग ग्राउण्ड में पहुॅच रहा है । इसकी माॅनिटरिंग कौन करता है, कैसे करता है इसकी जानकारी ली । उन्होनें कहा यदि यहाॅ रोज 2 से 3 टन कचरा आ रहा है तो उसे व्यवस्थित ढंग से डमप करायें और गीला कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया करें । उन्होनें पुरानी पड़ी खाद मशीन का निरीक्षण कर कहा इसे जल्द से जल्द बनवायें । उन्होनें कहा ट्रेचिंग ग्राउण्ड के इस डम्प क्षेत्र को प्रोसेस कर यहाॅ आक्सीजोन बनाने पर कार्य की दिशा में कार्य करेगें ।
डम्प क्षेत्र में प्रोसेस कर वहाॅ आक्सीजोन बनाने पर कार्य करेंगें-आयुक्त
ट्रेचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण करते हुये आयुक्त मंडावी ने ग्राउण्ड में कचरों का बनाया गया विण्डोज की जानकारी ली । उन्होनें कहा कचरों से खाद बनाने की प्रक्रिया के तहत् यहाॅ पर विण्डोज बनाये गये हैं उसका सही तरह से उपयोग कर खाद बनायें ताकि जगह खाली होने पर यहाॅ और कचरा डम्प कर सकेगें ।